धनगढ़ी में ग्रामीणों के विरोध के बाद पुलिस ने किया बल प्रयोग, आंसू गैस के छोडे गोले साथ ही रब्बर बुलेट से की गई फायरिंग

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 15ता•बोकारो। बोकारो के धनगढ़ी में भारी मात्रा में जुटी पुलिस फोर्स तथा ग्रामीणों का विरोध जारी रहा। बतातें चलें की रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण और रेल जीएम के दौरे को लेकर ग्रामीणों ने इसका विरोध किया था। विरोध के बाद कई थानों के पुलिस के साथ अधिकारी भी जमे हुए थे। बोकारो के एसपी ,डीसी भी मौके पर बने हुए थे। स्थानीय ग्रामीण विरोध को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी जहां विरोध कर रहे ग्रामीणों के साथ झड़प देखने को मिली। पत्थरबाजी के दौरान कई पुलिस घायल हो गए तो कई ग्रामीण भी घायल हो गए। इस दौरान पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा जहां आंसू गैस के गोले छोड़े गए, साथ ही रब्बर बुलेट से फायरिंग की गई। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से पुनर्वास व मुआवजे की मांग को लेकर हम लोग आंदोलन कर रहे हैं। हम लोग विस्थापित है ऐसे में बोकारो स्टील प्लांट के लिए जमीन दिए हैं। हम लोगों की मांग थी कि हमें पुनर्वासित किया जाए। लेकिन हमलोगों पर आज प्रशासन के द्वारा बल प्रयोग किया गया। मौके पर मौजूद चास एसडीएम दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि विधि व्यवस्था को संभालने के लिए कुछ बल प्रयोग करना पड़ा जहां अभी स्थिति सामान्य बनी हुई है और रेलवे दोहरीकरण का काम चल रहा है।