रोशन जैकब के पास से खनिज विभाग का चार्ज हटा.! जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव बनी निदेशक.!

लखनऊ– डैशबोर्ड की ग्रेडिंग और रैंकिंग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार की रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की थी। इस कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान सीएम ने प्रतापगढ़ डीएम को तत्काल हटाए जाने के आदेश दिए थे। रविवार की रात को सरकार की तरफ से जारी किए गए आईएएस अफसर के ट्रांसफर में प्रतापगढ़ डीएम को प्रतीक्षारत कर दिया गया है। इसके अलावा सिद्धार्थनगर, कासगंज, रायबरेली के जिला अधिकारियों का भी ट्रांसफर किया गया है। लंबे समय से लखनऊ कमिश्नर रोशन जैकब के पास खनिज का चार्ज हटा दिया गया है।

आईएएस ट्रांसफर में प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी प्रकाश चंद श्रीवास्तव को प्रतीक्षारत किया गया है।जिलाधिकारी रायबरेली माला श्रीवास्तव को निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म में तैनाती दी गई है। जिलाधिकारी कासगंज हर्षिता माथुर को जिलाधिकारी रायबरेली बनाया गया। सुधा वर्मा को जिलाधिकारी कासगंज बनाया गया। संजीव रंजन जिलाधिकारी सिद्धार्थ नगर को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया। पवन अग्रवाल को जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर बनाया गया। अनुज मलिक को मुख्य कार्यपालक अधिकारी गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण बनाया गया। लखनऊ मंडल की कमिश्नर से निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म का चार्ज हटा दिया गया है।

परमिट की कालाबाजारी को लेकर खान निरीक्षक, सर्वेक्षक द्वारा 7 लोगों पर कार्यवाही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *