मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बाद भी नहीं रुक रहा है अवैध परिवहन का धन्धा.!

मुकेश गुरूदेव.मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी महोबा-मुख्यमंत्री के सख्त आदेश के बावजूद भी नहीं रुक रहा है जिले में खनिज का अवैध परिवहन जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण यह गोरख धंधा जोरों पर चल रहा है जिससे राजस्व की भारी क्षति हो रही खनिज का अवैध परिवहन करती फिर पकड़ी गई बिना वैध प्रपत्र तीन गाड़ियां खनिज विभाग डाल डाल तो खनिज माफिया पात पात चल रहे हैं.!

मिली जानकारी के अनुसार महोबा जिले में खनिज का अवैध परिवहन जोरो पर चल है जिला प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण उक्त गोरख धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है जिसकी शिकायत यूपी के मुख्यमंत्री से भी की गई जिसके कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जिला प्रशासन को उक्त अवैध परिवहन रोकने के शक्त निर्देश दिए गए थे। जिसमें 7 मार्च को जिलाधिकारी महोबा की मौजूदगी में शक्त चैकिंग अभियान चलाया गया जिसमें एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां बंद की गई और कुछ क्रेशर प्लांटो के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया उस समय के दो तीन दिनों तक तो कुछ शक्ति की गई लेकिन फिर से जिला प्रशासन ने थोड़ी शक्ति कम क्या की.! की फिर से अवैध परिवहन ने अपनी रफ्तार तेज कर ली क्योंकि खनिज चैक पोस्टों में तैनात कर्मचारियों की मिलीभगत से पहले कुछ ओवरलोड गाड़िया निकली फिर एक दो दिन बाद भारी ओवरलोड निकलना शुरू हो गया, कुछ गाड़ियों को चिन्हित किया गया है।

उन गाड़ियों में एक साल में मात्र एक सप्ताह ही रॉयल्टी बनी होगी और चक्कर बराबर लगाती हैं उन गाड़ियों में एक दो दिन तो रॉयल्टी बनी फिर एक रॉयल्टी में दो चक्कर लगना शुरू हो गया और आज फिर से सेटिंग बना पुनः बिना रॉयल्टी ही खनिज परिवहन शुरू हो गया, और जिनकी चैकिंग में लगे कर्मचारियों से सेटिंग नहीं बनी या कुछ गाड़ी वाले बिल्कुल भी खर्च नहीं करना चाहते उन्होंने चोर रास्ते से खनिज परिवहन करना शुरू कर दिया जिसकी सटीक जानकारी खनिज विभाग के अधिकारियों को समय समय पर मिलती रही इसी को लेकर खनिज विभाग लखनऊ से एक टीम को इस अवैध परिवहन रोकने के लिए भेजा गया वरिष्ठ खान अधिकारी के निर्देशन पर उक्त टीम ने रात उन चोर रास्ते की जानकारी ली और निकले लोकेशन माफियाओं को इसकी भनक लग गई क्योंकि इस समय लोकेशन माफिया पूरे जिले में हावी है क्योंकि इन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे यही लोग कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने साथ मिला कर इस गोरख धंधे को अंजाम दे सरकार के राजस्व को चूना लगा रहे हैं अभी तक जितनी भी कार्यवाही हुई है उनमें जो लोकेशन ले गाड़ियां निकलवा रहा है। साथ ही जिस कर्मचारी की मिली भगत से गाड़ियां निकली हैं यदि उनके खिलाफ भी कठोर कार्यवाही होती तो यह गोरख धंधा एक दिन में बंद हो जाता
साथ ही कुछ क्रशर प्लांटो के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किए गए हैं।

महाकुंभ-2025 के दौरान 3000 स्पेशल गाडियाँ सहित 13000 से अधिक रेल गाडियाँ चलायी जाएंगी

लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी उनमें धड़ाधड़ बिक्री आज भी चालू है यदि इन प्लांट की ओटीपी बंद कर जब तक मामले का निस्तारण नहीं हो जाता जब तक इनके प्लांट से लोडिंग बंद होनी चाहिए बंद होने चाहिए अन्यथा की स्थिति में देखा देखी और प्लांट वाले एक-एक करके फिर इस अवैध परिवहन में लिप्त होते रहेंगे कुछ वर्ष पहले एक खनन पट्टा धारक के खिलाफ इस तरीके का मुकदमा दर्ज हुआ था जिसमें जिलाधिकारी महोबा के निर्देशों पर तत्काल उसे पट्टा धारक की ओटीपी बंद कर दी गई थी जब तक मामले का पूरा निस्तारण नहीं हो गया था तब तक उक्त पट्टा धारक की ओटीपी नहीं खोली गई थी इसी तरह क्रेशर प्लांट के खिलाफ भी इसी तरह का एक्शन लेना होगा तभी कहीं जाकर इस गोरख धंधे पर लगाम लग सकती है अन्यथा की स्थिति में यह गोरख धंधा यूं ही पनपता रहेगा और सरकार के राजस्व को चूना लगता रहेगा खनिज विभाग माननीय मुख्यमंत्री जी के पास होने के बावजूद भी यह गोरख धंधा नहीं रुक रहा है बड़ा दुर्भाग्य की बात है।

जैसे ही उक्त टीम चोर रास्तों पर गए लोकेशन माफिया द्वारा इसकी सूचना तत्काल गाड़ियों को दी गई जिसमें गाड़ियां भागना शुरू हुई लेकिन उक्त रास्ते में भारी ओवरलोड होने के कारण एक गाड़ी सड़क पर बनी पुलिया में धस गई गाड़ी के धस जाने की वजह से तीन गाड़ियां उसके पीछे ही फंसी रह गए कुछ गाड़ियां निकल जाने में कामयाब हो गई जिसमें टीम द्वारा तीन गाड़ियां up 90 T7314 up78jt 7873 up78 डीटी 52 23 गाड़ियों को मौके पर पकड़ लिया इन गाड़ियों के कागज चेक किए गए तो सभी गाड़ियां बिना वैध प्रपत्र के भारी ओवरलोड खनिज का अवैध परिवहन कर रही थी उन में तीन गाड़ियों को कबरई थाना के सुपुर्द किया गया जो फसी गाड़ी थी उसको निकाल के लाने का प्रयास किया जा रहा है आज भी क्रेशर मलिक बिना वैध प्रपत्र के बिक्री करते हैं यह बड़ा दुर्भाग्य का विषय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *