120 किलोमीटर दौड छात्रों ने पुलवामा में हुए शहीदों को दी श्रद्धांजली

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 14ता॰बोकारो – बोकारो जिले के गांव तारानारी के रहने वाले छात्र नकुल कुमार साव 14 फरवरी काला दिवस के तौर पर 120 किलोमीटर की दूरी तय कर पुलवामा में शहीद हुए जवानों को मोमबत्ती जलाकर देते है श्रद्धांजलि। हर साल 14 फरवरी को नकुल कुमार साव मानते है काला दिवस,लगाते है दौड। बोकारो से दौड शुरू कर रांची में शहीदों को श्रद्धांजलि दे करते हैं समापन।
बतातें चलें की नकुल कुमार साव ग्राम पोस्ट तारानारी थाना चंद्रपुरा जिला बोकारो और उनके दोस्तों द्वारा पुलवामा में शहीद जवानों की श्रद्धांजलि के लिए 120 किलोमीटर का रनिंग की। बातचीत के दौरान नकुल कुमार साव ने बताया कि आज के दिन हमारे देश के लिए काला दिवस है ना कि वैलेंटाइन डे है। प्लस टू हाई स्कूल तारानारी से सुबह 4:00 बजे रनिंग स्टार्ट किया और 120 किलोमीटर की दूरी तय करके रांची में पुलवामा में शहीद हुए जवानों के लिए मोमबत्ती जलाकर उन को सच्ची श्रद्धांजलि दी।