2 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, एक DCM ट्रक से 151 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद ।

Media House सोनभद्र- आगामी त्यौहारों व सीमावर्ती राज्यों में चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में एसओजी/सर्विलांस व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की सयुंक्त टीम द्वारा अपने प्रभावी इलेक्ट्रॉनिक एवं धरातलीय आसूचना संजाल के इनपुट से दिनांक 10.11.2023 को समय लगभग रात्रि 23.00 बजे हिन्दुआरी तिराहे से 01 अदद DCM ट्रक संख्या- HR45 B3831 से 02 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्करों को 151 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0-23 लाख) के साथ सुरेश कुमार पुत्र मांगे राम निवासी वीरबड़ालवा थाना निगदू जनपद करनाल (हरियाणा) उम्र लगभग 35 वर्ष (चालक), रणधीर पुत्र पालाराम निवासी पतनपुरी थाना निगदू जनपद करनाल (हरियाणा) उम्र लगभग 36 वर्ष गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-660/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

घटना का विवरण – दिनांक 10.11.2033 को एसओजी/सर्विलांस टीम व थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली कि तस्कर उड़िसा प्रांत से गांजा लेकर रॉबर्ट्सगंज/हिन्दुआरी के रास्ते करनाल (हरियाणा) लेकर जा रहे है । गठित टीम द्वारा इस सूचना पर थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत हिन्दुआरी तिराहे से 01 अदद DCM ट्रक संख्या- HR45 B3831 से उड़िसा से करनाल (हरियाणा) ले जा रहे 02 अन्तर्राज्यीय तस्करों को प्लास्टिक की 08 बोरियों में भरी 151 किलो 600 ग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0 23 लाख) के साथ गिरफ्तार किया गया। तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग गांजा उड़िसा से लेकर हरियाणा राज्य के करनाल शहर व आस-पास के अन्य राज्यों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं । इस कार्य में गाड़ी मालिक हम लोगों को गाड़ी उपलब्ध कराता है एवं इसे बेचने में हम लोगों की मदद करता है । हम लोग यह काम पहले भी कई बार कर चुके हैं । सराहनीय कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा पुलिस टीम को रुपये 20,000/- के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।

खराब हुए अण्डो से मनुष्यों में विभिन्न वैक्टेरियल इन्फेक्शन होते हैं, जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यन्त हानिकारक है।

4 अन्तर्राज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार, 40 पेटी अवैध अंग्रेजी बरामद
सोनभद्र-डॉ यशवीर सिंह पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करों के विरुद्ध चलाये गये अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष मिश्रा के निर्देशन में आबकारी विभाग व थाना शक्तिनगर पुलिस की सयुंक्त टीम ने दिनांक 10.11.2023 को मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अपने सर्च अभियान के क्रम में चंदौली शराब भट्टी म0प्र0 बार्डर पुलिया से पहले बलिया नाला बस्ती की ओर जाने वाले कच्चे मार्ग तिराहे के पास एक खंडहर के पास से घेराबंदी कर 40 पेटी में 345.6 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब MC Dowells बरामद कर 04 नफर अभियुक्तगण 1. जितेन्द्र उर्फ भोला पुत्र रमेश कहार उम्र लगभग 20 वर्ष, 2. लक्ष्मण कुमार पुत्र राजेन्द्र चौहान उम्र लगभग 25 वर्ष, 3. सोनई पुत्र स्व0 चिनकुल उम्र लगभग 55 वर्ष, 4. सूरज मुण्डा पुत्र स्व0 प्रहलाद मुण्डा उम्र लगभग 23 वर्ष समस्त निवासीगण वार्ड नं0-12, सिम्पलेक्स कॉलोनी, थाना विन्ध्यनगर, सिंगरौल(म0प्र0) को गिरफ्तार किया गया। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर मु0अ0सं0-165/2023 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *