अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री को शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा अधिवक्ताओं के हित में लिए गए निर्णय के लिए बोकारो के अधिवक्ताओं ने इंडियन एसोसिएशन ऑफ लॉयर्स के नेशनल कौंसिल मेंबर अधिवक्ता रणजीत गिरि के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अधिवक्ताओं के तरफ से शॉल ओढ़ाकर व गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल में अधिवक्ता दिनेश शर्मा, अतुल कुमार, प्रमोद कुमार, हसनैन आलम, संजीत महतो, संजीत कुमार सिंह, दीपिका सिंह, संदीप सिंह, शामिल थे। मुख्यमंत्री ने बोकारो के उपायुक्त को झारखंड हाई कोर्ट के तहत चंद्रपुरा, दुगदा, जरीडीह थाना को बोकारो कोर्ट से जोड़ने के लिए पहल करने का आदेश दिया साथ ही साथ बोकारो बार के लिए बोकारो कोर्ट परिसर के पास जमीन उपलब्ध करवाने का आदेश दिया। श्री गिरि ने मुख्यमंत्री से झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिए विधेयक लाने का आग्रह किया जिस पर मुख्यमंत्री ने अधिवक्ता हित में फैसला लेने का अश्वाशन दिया। अधिवक्ताओं ने उपस्थित सभी मंत्रियों बेबी देवी, बन्ना गुप्ता, राजेश ठाकुर, अनूप सिंह को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

जिंदगी जीने की चाह जहां खत्म हो जाती है तो ब्यक्ति आत्महत्या का रास्ता अपनाता है : डाॅ प्रशांत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *