आजसु नेता मनोज गुप्ता और भाजपा समर्थक रुक्मिणी देवी लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल !

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी जमशेदपुर-लोकहित अधिकार पार्टी पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन सम्पन्न हुआ ! मौके पर उपस्थित प्रदेश अध्यक्ष सुनील साहू एवं प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम के समक्ष अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ आजसु नेता मनोज गुप्ता एवं भाजपा की लोकप्रिय समर्थक श्रीमती रुक्मिणी देवी लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल हुए !

श्री साहू ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता के लिए एक आंदोलन है ! सामाजिक न्याय , देश-प्रदेश की पहली आवश्यकता है ! विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी मो. अजहर आलम ने कहा कि लोकहित अधिकार पार्टी आम जनता को शिक्षा और चिकित्सा पुरी तरह निःशुल्क दिलाने के लिए तथा जाति आधारित जनगणना कराने के लिए अंतिम क्षण तक संघर्ष करती रहेगी ! लोकहित अधिकार पार्टी में शामिल होने के बाद मनोज गुप्ता ने कहा कि शोषित वंचित समाज के लोगों को एकजुट करके अधिकार और आत्मसम्मान की लड़ाई आगे बढ़ाउंगा !

श्रीमती रुक्मिणी देवी ने कहा कि मेरे पति कन्हैया साव जैसे अनगिनत लोग पूरा जीवन भाजपा का दरी बिछाने और झण्डा ढ़ोने में बीता दिया परन्तु भाजपा आज अपने कार्यकर्ताओं की सबसे बड़ी राजनीतिक शोषक पार्टी बन चुकी है ! अब लोकहित अधिकार पार्टी के माध्यम से आम जनता के लिए एक आवाज बनने का प्रयास करुंगी ! मौके पर कृष्णा साहू , विनय कुमार गुप्ता , पिन्टु साव , श्याम साहू , विनय साव , गणेश साव , राजकिशोर साहू , इंदू देवी , शोभा गुप्ता , सरोज देवी ,मीणा देवी , रीता देवी , सोनी देवी , रेखा देवी समेत सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहें !

सेल के नगर सेवा भवन पदाधिकारी एक आंख में काजल एक आंख में सुरमा लगाना बंद करें,अन्यथा सड़क पर उतरकर विरोध करने को होगें बाध्य : हनुमान दल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *