अमरोहा : चित्रकार ने दीवार पर उकेरी प्रधानमंत्री की तस्वीर, शीर्षक दिया 'महाकुंभ में पीएम मोदी'

अमरोहा, 5 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक युवा चित्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आठ फीट ऊंची चित्र बनाई है। खास बात यह है कि उन्होंने यह चित्र दीवार पर कोयले से गढ़ा है।

अमरोहा के मुस्लिम चित्रकार ने पीएम मोदी के प्रति अपने अनोखे समर्पण को दिखाते हुए कोयले से दीवार पर 8 फीट ऊंची ‘महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी’ की तस्वीर बनाई है।

उन्होंने तस्वीर के बगल में ‘महाकुंभ में पीएम मोदी’ लिखा। तस्वीर में पीएम मोदी हाथ जोड़े दिखाई दे रहे हैं। उनके गले में भगवा पताका और रुद्राक्ष की माला है। माथे पर त्रिपुंड लगा हुआ है।

चित्रकार जुहैब खान ने बताया कि यह उनकी कला के प्रति प्रेम और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति सम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था और संस्कृति का संगम है, और इस पावन अवसर पर उन्होंने अपनी कला से इसे और खास बनाने का प्रयास किया है।

चित्रकार जुहैब खान कोयले से दीवार पर समसामयिक घटनाओं पर चित्र बनाते हैं। हाल ही में संसद में पेश हुए केंद्रीय बजट को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का चित्र भी उन्होंने बनाया था। वहीं, इससे पहले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भी तस्वीर दीवार पर उकेरी थी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संगम के त्रिवेणी घाट पर आस्था की डुबकी लगाई। उन्होंने रुद्राक्ष हाथ में ले मंत्रोच्चारण भी किया। पीएम मोदी सुरक्षा घेरे में थे और उन्होंने अकेले ही स्नान किया, कोई गणमान्य व्यक्ति उनके साथ नहीं था।

अनएकेडमी को वित्त वर्ष 24 में हुआ 285 करोड़ रुपये का नुकसान

प्रधानमंत्री स्नान के दौरान भगवा वस्त्र पहने हुए दिखाई दिए। गंगा मैया में डुबकी लगाने के बाद उन्होंने भगवान भास्कर को अर्घ्य भी दिया। तकरीबन 5 मिनट तक पीएम मोदी ने मंत्र का जाप करते हुए सूर्य पूजा की। इस दौरान सुरक्षाकर्मी उन्हें घेरे रहे। संगम तक वे बोट में बैठकर पहुंचे, उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी थे।

–आईएएनएस

एससीएच/केआर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *