खराब सड़क के कारण पलटा ऑटो चार घायल।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 02ता०बोकारो। चास से नया मोड़ जाने के क्रम मे हवाई अड्डा के समीप फायर स्टेशन के सामने ऑटो के पलट जाने से ऑटो मे बैठे चार लोग हुए घायल। स्थानीय लोगो की मदद से तत्काल दो घायलों को बोकारो सदर अस्पताल मे ईलाज के लिए पहुँचाया गया।जहाँ उनकी ईलाज चल रही है। घायलों के अनुसार ऑटो चालक चार सवारी को लेकर चास से नया मोड़ की और जा रही थी इसी क्रम मे फायर स्टेशन के समीप सड़क पर गढे होने के कारण टेम्पु असंतुलित होकर पलट गया। जिसमें टेम्पु में सवार सभी लोग बुरी तरह घायल हो गये।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे