एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना पर जागरूकता कार्यक्रम।
राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एमएसएमई) को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की पहल पर चर्चा
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 05ता०बोकारो : सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, एम एस एम ई मंत्रालय, भारत सरकार, रांची द्वारा जियाडा, बोकारो क्षेत्र में अवस्थित बियाडा भवन, चास, बोकारो के सभागार में “एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना” विषय के ऊपर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संकल्प उद्यम शक्ति एमएसएमई उद्यमी संघ), बोकारों ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग दिया। यह कार्यक्रम, एमएसएमई मंत्रालय, भारत सरकार के एमएसएमई चैंपियन्स योजना के एमएसएमई कम्पिटीटीव तीन योजना के अंतर्गत आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य, उद्यमियों के बीच राज्य में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम एमएसएमई) को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाना, एमएसएमई को प्रशिक्षित लीन सलाहकारों की मदद से लीन विनिर्माण उपकरणों का इस्तेमाल करके वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने में मदद करना, देश के विभिन्न औद्योगिक क्लस्टर में लागू करना एवं एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना में उपलब्ध वित्तीय सहायता एवं विभिन्न प्रक्रियाओ के बारे में जागरूकता उत्पन्न करना था। लीन टूल्स इस्तेमाल करके, एमएसएमई क्षेत्र के उद्यमियों को प्रौद्योगिकी उन्नयन और प्रतिस्पर्धात्मकता बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस कार्यक्रम का संयोजन एवं समन्वयन गौरव, आई. ई. डी. एस. सहायक निदेशक, ग्रेड-1, एमएसएमई – डीएफओ, रांची ने किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेश प्रसाद, निदेशक, संकल्प उद्यम शक्ति (एमएसएमई उद्यमी संघ), बोकारो कुणाल रंजन, बोकारो चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज शैलेन्द्र पांडे, लघु उद्योग भारती, झारखंड चैप्टर, संजय भारती, एसटीएससी उद्यमी विकास संघ, कुंदन उपाध्याय, झारखंड स्मॉल टाइनी सर्विस एंड बिजनेस इंटरप्राइज एसोशिएसन एवं अन्य अतिथिगण इत्यादि मौजूद रहे। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों ने प्रतिभागियों को संबोधित किया तथा “एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना” के महत्व एवं इस क्षेत्र में आगे बढ्ने हेतु उत्साहवर्धन किया और अपने अनुभवों से उचित मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री गौरव, सहायक निदेशक ने एमएसएमई मंत्रालय, नई दिल्ली के द्वारा एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना पर भेजे गए प्रेजेंटेशन उद्यमियों को दिखाया एवं हर तरह की जानकारी साझा की एवं भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय के विभिन्न योजनाओ जैसे एमएसएमई इनोवेटिव योजना, उद्यम पंजीकरण, चैम्पियन पोर्टल, पीएमएस स्कीम एवं जेम, एमएसई-सीडीपी, मुद्रा योजना, प्रधान मंत्री स्वरोजगार सृजन कार्यक्रम जैसे विभिन्न योजनाओ के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के तकनीकि सत्र में, राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद, पटना के क्षेत्रीय निदेशक जे. के. सिंह एवं क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया, नई दिल्ली के अधिकारी साकेत कुमार ने एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना का एमएसएमई के ऊपर प्रभाव, लीन टूल्स के इस्तेमाल एवं इसके लाभ हेतु आवेदन प्रकिया विषय पर विस्तार से प्रस्तुतीकरण दिया। कार्यक्रम का विधिवत समापन, धन्यवाद ज्ञापन द्वारा करते हुए श्री गौरव, सहायक निदेशक ने सभी प्रतिभागियों को शुभकमनाएं दी एवं सभी को “एमएसएमई कम्पिटीटीव लीन योजना को अपनाने हेतु आह्वान किया। उन्होंने हर संभव सहायता देने हेतु प्रतिभागियों को भरोसा दिया एवं उनके सवालों का निराकरण किये। कार्यक्रम में कुल 75 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया एवं कार्यक्रम का लाभ उठाया।