अवैध अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उदभेदन, बालीडीह पुलिस ने किया करोड़ो रूपए का शराब जप्त

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 28ता०बोकारो : पुलिस अधीक्षक महोदय, बोकारो को गुप्त सूचना मिली की बालीडीह थाना अन्तर्गत औद्योगिक क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री संचालित है, उक्त सूचना के आलोक में पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुलिस उपाधीक्षक (मु०) आशीष कुमार महली के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें पु०नि० सह थाना प्रभारी बालीडीह संजय कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी माराफारी मो० आजाद खान एवं बालीडीह ओ०पी० प्रभारी पु०अ०नि० प्रमानन्द मेहरा को शामिल किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार उक्त अवैध अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री में छापामारी किया गया.जिसमें भारी मात्रा में तैयार किया गया अवैध अंग्रेजी शराब, स्त्रीट, शराब बनाने वाली मशीन, प्लास्टिक का खाली बोतल एवं ढक्कन, रेपर, विभिन्न कम्पनी का लेबल, बार कोड, जनेरेटर, छोटा पिकऑप गाड़ी आदि को विधिवत जप्त किया गया, जिसका अनुमानित मुल्य करोंड़ों में है। हमलोगों को आने की भनक पा कर उक्त अवैध फैक्ट्री के संचालक एवं कर्मी फरार हो गया। उक्त अवैध शराब फैक्ट्री के संचालक का नाम जगदिश साव बताया जा रहा है।
छापामारी दल में थे शामिल : आशीष कुमार महली, पुलिस उपाधीक्षक (मु०), संजय कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, बालीडीह थाना,मो० आजाद खान पु०नि० सह थाना प्रभारी, माराफारी थाना,पु०अ०नि० प्रमानन्द मेहरा ओ०पी० प्रभारी बालीडीह ओ०पी०,पु०अ०नि० जितेन्द्र कुमार यदव, बालीडीह थाना,पु०अ०नि० संदीप कुमार, बालीडीह थाना, पु०अ०नि० बीरमणी कुमार, बालीडीह थाना, स०अ०नि० धनेश्वर महतो, बालीडीह थाना,बालीडीह थाना तथा माराफारी थाना के सशस्त्र बल एवं अन्य जवान शामिल थे।