बेरमो अनुमंडल भारत का सबसे धनी जिला बनेगा: संतोष नायक
( गोमिया संवाददाता दीपक पासवान) मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 22ता० गोमिया : बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने के लिए बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के तत्वाधान में 22 जून से 31 जुलाई तक (51 दिवसीय) पंचायत स्तरीय जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में अभियान के 41 वें दिन समिति के संयोजक संतोष नायक गोमिया प्रखंड के पलिहारी गुरुडीह व गोमिया पंचायत सचिवालय पहुंचे। जहां काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण जुटे थे। इस दौरान संतोष नायक ने कहा कि अविभाजित बिहार का 1972 में बनने वाला सबसे पुराना अनुमंडल बेरमो है। बेरमो अनुमंडल प्रारंभ से ही जिला बनने की सभी अहर्ताओं को पूरा करने के बावजूद राजनीतिक समर्थन एवं इच्छा शक्ति के अभाव में जिला की घोषणा होने की बांट जोह रहा है। यहां दामोदर नदी में बनाया गया एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का डैम, टीटीपीएस, सीटीपीएस, बीटीपीएस और केप्टिव पावर प्लांट है। सीसीएल के कथारा, करगली, ढोरी एवं गोविंदपुर परियोजना है, जहां से सीसीएल द्वारा करोड़ों टन कोयले का उत्पादन होता है। देश का पहला बारूद कारखाना गोमिया में अवस्थित है। साथ ही एलआईसी की दो शाखा एवं दर्जनों सरकारी व गैर सरकारी बैंक भी हैं। डीवीसी व सीसीएल की कई कोलियरीयां भी अवस्थित है। तेनुघाट डैम एवं कोनार डैम से पन बिजली तैयार करने की परियोजना भी लंबित है। उन्होंने कहा कि 2011 के जनगणना के अनुसार बेरमो अनुमंडल की आबादी 117672 है। अनुमंडल के अंतर्गत तीन विधानसभा क्षेत्र आते हैं। आदिवासियों का प्राचीन धर्म स्थल लुगु पहाड़ भी इसी क्षेत्र में है, जहां विश्व के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। यहां कई डिग्री कॉलेज, नवोदय विद्यालय तथा आवासीय कस्तूरबा विद्यालय सहित सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान मौजूद है। कहा कि बेरमो जब जिला बनेगा तब देश का सबसे धनी जिला बेरमो रहेगा। उन्होंने ग्रामीणों को अपने हक और अधिकार लेने के लिए आगे बढ़ने की अपील की। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि गोमिया का पर्यायवाची शब्द बारूद है। गोमिया में आईईएल कंपनी पलिहारी पहाड के तलहटी में लगभग 2200 एकड़ भूमि के क्षेत्रफल में फैला है। आईईएल कंपनी स्थापित होने के बाद गोमिया में खुशियों की बयार बह रही थी। कंपनी में लगभग 5 हजार लोगों को रोजगार मिला था। इस कारण क्षेत्र के काफी संख्या में लोग व्यवसाय से जुड़े हुए थे। किंतु वर्तमान समय में कंपनी के उदासीन रवैये के कारण गोमिया की रौनक में ग्रहण लग गया है। इस कंपनी से सेवानिवृत हुए कामगारों की दुर्दशा किसी से छिपी हुई नहीं है। उन्होंने कहा बेरमो जिला बनने के बाद रोजगार का सृजन होगा और गोमिया में फिर से वही खुशहाली लौटेगी। देश के कोने-कोने से आकर बेरमो अनुमंडल में लोग अपना साम्राज्य स्थापित कर रहे हैं। कहा कि आगामी 31 जुलाई को संघ के द्वारा तेनुघाट में महाजुटान का फैसला लिया गया है। इसमें कम से कम 15 से 20 हजार लोग शामिल होंगे। इस कार्यक्रम की गतिविधियों को सरकार के पास ईमेल द्वारा भेजा जाएगा। वहीं 1 अगस्त को संपूर्ण बेरमो अनुमंडल बंद का आह्वान किया गया है। इसमें जोरदार तरीके से सडकों में चक्का जाम भी किया जाएगा। उन्होंने उक्त दोनों पंचायत के ग्रामीणों से 1 अगस्त को गोमिया मोड पहुंचकर बेरमो बंद के कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गोमिया मुखिया बलराम रजक, उपमुखिया अनिल यादव, पंसस जनकदेव यादव, रोहित यादव, सुगन यादव अशोक पासवान, राजन स्वर्णकार समेत वार्ड सदस्य मौजुद थे। पलिहारी गुरुडीह पंचायत में मुखिया सपना कुमारी, उपमुखिया कविता कुमारी,पंसस सुशीला देवी समेत वार्ड सदस्य मौजूद थे।