सड़को पर लगातार हो रही दुर्घटनाओं पर भाजपा उपाध्यक्ष ने अपर समाहर्ता को सौंपा ज्ञापन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 28ता०बोकारो। सासंद प्रतिनिधि सह जिला भाजपा उपाध्यक्ष कमलेश राय के नेतृत्व में आए दिन बोकारो की सड़कों पर प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए उपायुक्त बोकारो के अनुपस्थिति में अपर समाहर्ता शदात अनवर को एक ज्ञापन सौंपा। कमलेश राय ने कहा की एनएच 23 पर हाई वे निर्माण के पश्चात दुर्घटनाओं को जहां कम होना चाहिए था ,वही पर उसके उलट प्रतिदिन दुर्घटना के शिकार लोग हो रहे हैं ।गुड साइट के पास भारी वाहनों का परिचालन ,विपरीत दिशा पर हो रही है , सीवनडीह के पास कांटा घर को जिला स्तरीय सुरक्षा समिति के बैठक में हटाने की सहमति के बावजूद अभी तक नहीं हटाया गया है। उकरिद मोड़ से आईटीआई मोड़ तक बन रही चार लेन की सड़क निर्माण तय मापदंड के अनुरूप नहीं किए जाने के मामले को भी गंभीरता पूर्वक उठाया गया ।बन रही सड़क का निर्माण तय मापदंड के अनुरूप नहीं किया जा रहा है ।सुरक्षा के मानकों को यह सड़क निर्माण में अहमियत नहीं दी जा रही है। इस प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से अनिल सिंह ,मंजीत सिंह,द्वारिका नाथ सिंह उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे