बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवं आर एस एस के संयुक्त तत्वाधान में बोकारो सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 18ता०बोकारो। विश्वकर्मा पुजा के शुभ अवसर पर बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन एवम बोकारो आर एस एस के संयुक्त तत्वाधान में बोकारो सदर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि सदर उपाधिक्षक डॉ अरविन्द कुमार ने कहा की रक्त का कोई विकल्प नहीं है, इसे सिर्फ़ रक्तदान से ही पुरा किया जा सकता है। स्वस्थ व्यक्ति वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकते हैं। इस अवसर पर बोकारो आर एस एस के महानगर सेवा दल प्रमुख अविनाश कुमार ने कहा की आर एस एस हमेशा से समाजिक दायित्व का निर्वाह करता रहता है, इसी के अंतर्गत आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। बोकारो ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के सचिव मनीष ने कहा की रक्त की कमी को देखते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन समय समय पर हमारी संस्था करती रहती है। शिविर को सफल बनाने में संस्था के मनोज कुमार, जय प्रकाश, सदर ब्लड सेंटर के डॉ मैथली ठाकुर, धनंजय, संजय, अखिलेश सहित अन्य मौजूद रहे। रक्तदान करने वालों में सचिन ठाकुर,अशोक विद्यार्थी, डॉ आर के रजो,राजकुमार, आशीष, संजय,सौरभ,लखन, राजेश, भरत सहित अन्य लोगों ने रक्तदान किया।