“रक्त दान महादान” “रक्त दान जीवन दान”

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी रांची-युवराज पैलेस होटल रांची डोरंडा के पास न्यू लाइफ लाइन हॉस्पिटल के प्रांगण रविवार 15 जून सुबह 9 बजे से 11वां रक्तदान शिविर आयोजित होने जा रहा है. सेवा विभाग विश्व हिन्दू परिषद झारखंड के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि प्रांत सह-सेवा प्रमुख विहिप झारखंड की बड़ी बहन स्व. सुधा अग्रवाल का 15 जून 2012 को अयोथ्या में शरीर शांत हो गया था. उनकी पुण्य स्मृति में प्रत्येक वर्ष उनके पुत्र संतोष अग्रवाल अपने परम सहयोगी संजीत अग्रवाल के नेतृत्व में महारक्तदान शिविर का आयोजन करते आये हैं. अबतक पिछले दस शिविरों में 526 यूनिट्स से अथिक रक्त दानियों से रक्त संग्रहित कर जरुरतमंद लोगों का जीवन बचाया जा चुका है. मानवता के लिए रक्तदान सर्वश्रेष्ठ दान है. अपने पूर्वजों की स्मृति में इस प्रकार के आयोजनों से बड़ी श्रद्धांजली अर्पण की और कोई प्रक्रिया हो नहीं सकती. समाज में इस प्रकार की प्रथा का शुभारंभ मानवता के लिए प्रेरणादायक है. स्व. सुधा अग्रवाल स्वयं अच्छी सामाजिक कार्यकर्ता थीं. उसी परम्परा को उनके परिवार जन आगे बढ़ाते हुए इस रक्तदान शिविर का आयोजन कर रहे हैं.