पूर्व पांच मंत्रियों पर कार्रवाई करने को लेकर बोकारो जेएमएम नेता ने प्रवर्तन निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, केन्द्रीय जाँच एजेंसी, भारत सरकार नई दिल्ली को लिखा पत्र।

 रघुवर दास के शासनकाल में भाजपा के पांच मंत्रियो के उपर अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला ।
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 11ता०बोकारो :  बोकारो के इमामूद्दीन अंसारी सूचना अधिकार कार्यकर्ता सह जे०एम०एम० के वरिय नेता ने प्रवर्तन निदेशक, प्रवर्तन निदेशालय, केन्द्रीय जाँच एजेंसी, भारत सरकार नई दिल्ली को पत्र लिख कर पूर्व पांच मंत्रियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा इडी के विरूद्ध कानुनी कार्रवाई कराने हेतु झारखण्ड उच्च न्यायालय की शरण में जाने की बात कही है। 9 फरवरी 24 को जारी पत्र में कहा है की झारखण्ड के पाँच पूर्व मंत्री अमर कुमार बाउरी, रणधीर कुमार सिंह, नीरा यादव, डॉ० लूईस मारंडी, नीलकंठ सिंह मुण्डा, सभी पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास शासनकाल में मंत्री रहने के दौरान वर्ष 2014 से 2019 के दौरान 200 से 1100 प्रतिशत तक अधिक संपति अर्जित किये है उक्त जानकारी उक्त मंत्री के वर्ष 2014 और 2019 के विधानसभा चुनाव के नामंकन पत्र अवलोकन करने से ज्ञात हुआ। जांच एजेन्सी जिस कुशलता के साथ बिहार में आरजेडी  प्रमुख लालु प्रसाद यादव और झारखण्ड के जेएमएम के पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पर जाँच कर रहे है उसी तरह से चतुराई के साथ भाजपा के उक्त पांच मंत्री पर भी जांच तथा कारवाई करें अन्यथा जांच एजेन्सीयों के अधिकारी ईडी  के विरूद्ध पक्षपात कार्रवाई और पद का दुरूपयोग एवं गैर भाजपा सरकार को गिराने का साजिश एवं राजनीतिक पार्टी को परेशान करने का आरोप लगाते हुए ईडी पर जाँच तथा कार्रवाई का माँग करते हुए न्यायालय के शरण में जाऐंगें।

22 नवम्बर को 24 जिला के झारखण्ड राज्य चतुर्थवर्गीय सरकारी कर्मचारी संघ करेगें मुख्यमंत्री आवास का घेराव। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *