बोकारो पुलिस ने अभियान चलाकर बरामद किया विभिन्न थाना क्षेत्रों से अवैध शराब 

ताबड़-तोड छापेमारी से शराब माफियाओं में हड़कंप, पुलिस ने लाखों रुपए का अवैध शराब बरामद कर नष्ट किया।

बोकारो : आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय बोकारो के दिशा निर्देश पर समकालीन अभियान चलाकर बोकारो पुलिस द्वारा बोकारो जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र से अवैध विदेशी शराब, देशी शराब एवं अवैध महुआ शराब जप्त किया गया. जिसमें कसमार थाना क्षेत्र से 700केजी जावा महुआ एवं 75 लीटर महुआ शराब, हरला थाना क्षेत्र से लगभग 50 केजी जावा महुआ नष्ट किया गया, सेक्टर 4 थाना क्षेत्र अंतर्गत 12 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया, अमलाबाद थाना क्षेत्र से 35 केजी जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया गया, आईएल थाना क्षेत्र से जावा महुआ 12 केजी एवं अहमदाबाद थाना से 35केजी जावा महुआ बरामद कर नष्ट किया गया। वही चास थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध देशी शराब जिसमें 180ml तूफानी ब्रांड की 240 बोतल एवं 600ml  दिलखुश ब्रांड की 15 बोतल बरामद साथ ही साथ पेटरवार थाना क्षेत्र के पोरदाग स्थित रेड चिल्ली नमक लाइन होटल में छापामारी कर 180 ml विभिन्न विदेशी ब्रांडों का 24 बोतल ,375 ml का 16 बोतल, 750 ml का 9 बोतल ,बियर 650 ml ka 11बोतल, बियर 500ml ka 4केन  बरामद किया गया।

चास में टिकट कालाबजारी पर रेलवे सुरक्षा बल वं सीआईबी आद्रा की टीम ने की छापेमारी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *