जरूरतमंद 40 मेधावी छात्र-छात्राओं को कोचिंग करवाएंगे : केयर एंड सर्व फाउंडेशन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 12ता०बोकारो/धनबाद। गैर सरकारी सामाजिक संस्था केयर एंड सर्व फाउंडेशन पिछले दो वर्षों से लगातार जरूरतमंदों के बीच भोजन वितरण, वस्त्र वितरण,जाड़े के दिन में कंबल वितरण एवं हेल्थ चेकअप कैंप के बाद अब जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा दिलवाने के लिए सीएस40 योजना का शुरूआत किया है। इस योजना के तहत शहर के पांच प्रमुख प्लस टू उच्च विद्यालय में सिलेक्शन टेस्ट का आयोजन किया गया। इस सिलेक्शन टेस्ट में कुल 223 छात्र-छात्राएं शामिल हुए जो फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ की पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें एसएसएलएनटी गवर्नमेंट एक्सीलेंस विद्यालय गर्ल्स में 21 डीएवी उच्च विद्यालय पुराना बाजार में 48 धनबाद प्राण जीवन एकेडमी में 84 उच्च विद्यालय धनबाद में 39 और जिला स्कूल में 31 छात्र छात्राएं शामिल है। इस सिलेक्शन टेस्ट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 40 छात्र-छात्राओं को संस्था एवं e2e क्लासेस जेसी मलिक रोड की ओर से निशुल्क 11वी एवं 12वीं के साथ इंजीनियरिंग की तैयारी करवाई जाएगी। सिलेक्शन टेस्ट के लिए प्रश्न पत्र का निर्माण एवं अन्य तैयारी में संस्था के फाउंडर मेंबर सह उपनिदेशक उच्च शिक्षा डॉक्टर धनंजय कुमार सिंह का अहम योगदान रहा,इसके साथ हैं CS40 योजना के कन्वीनर समीर सरकार, को कन्वीनर अखिलेश कुमार संस्था के अध्यक्ष प्रभाष चंद्र, सचिव राजेश सिंह,एडवाइजर सतीश कुमार सिंह सदस्य मिथिलेश लाल कर्ण,विमलेश कुमार,संजय कुमार,बृजेश मिश्रा,प्रभात रंजन,दीपांकर बनर्जी रॉबिन चटर्जी,संजय सजावट,अभय कुमार,अजय चौधरी और नीलकमल खवास का अहम योगदान रहा। CS 40 की कक्षाएं 24 सितंबर से शुरू की जाएगी। कक्षा ई टू ई (e2e) क्लासेस जेसी मलिक में करवाई जाएगी।

TTI की दबंगई, आदिवासी युवक को ऑनलाईन टिकट दिखाने में हुई देरी तो 4 घंटे तक मारपीट और करता रहा टॉचर 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *