भूंसा लदी ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

अनिकेत श्रीवास्तव, मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 14ता.सोनभद्र-सुकृत चौकी क्षेत्र अंतर्गत कम्हरिया गांव में भूंसा लदी ट्रॉली ट्रैक्टर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। धुंवा देखकर चालक ने बस्ती से बाहर हाइवे पर आकर आनन फानन में ट्रैक्टर को ट्रॉली से अलग किया, तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। सूचना पर अग्निशमन की गाड़ी ने मौके पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान ट्रॉली के बॉक्स में रखा पचास हजार नगदी सहित ट्रॉली एवं भूंसा जलकर ख़ाक हो गया। इस दौरान 3 घंटे तक हाइवे की ट्रैफिक को एकतरफा लेन से संचालित किया गया। हीरालाल पुत्र पंचम निवासी बिशेषर पुत्र नारायण मिर्जापुर मधुपुर के समीप परही गांव में अपने रिश्तेदार के यहां से भूसा लादकर घर के लिए जा रहा था। कम्हरिया गांव में लटक रहे बिजली के एलटी लाइन के संपर्क में आने से स्पार्किंग की चिंगारी भूसे पर गिर के आग पकड़ ली।