'छठी मैया की बिटिया', 'इश्क जबरिया' व 'साझा स‍िंदूर' ने 50 एपिसोड क‍िए पूरे, सेलिब्रेशन में डूबे एक्टर्स

मुंबई, 13 अगस्त (आईएएनएस)। स्क्रीन पर एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों की लाइन लगी हुई है, लेकिन टीवी सीरियल का क्रेज बिल्कुल भी कम नहीं हुआ हैं। आज भी कई घरों में पूरा परिवार एक साथ बैठकर सीरियल देखते हैं। कहानी और किरदार दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना ही लेते हैं। ऐसे ही कुछ सीरियल हैं, जिन्हें लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इनमें ‘छठी मैया की बिटिया’, ‘इश्क जबरिया’ और ‘साझा स‍िंदूर’ शामिल हैं। खास बात यह है कि इन तीनों शो के 50 एपिसोड पूरे हो चुके हैं।

शो के 50 एपिसोड पूरे होने को लेकर ‘छठी मैया की बिटिया’ में छठी मैया का किरदार निभाने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी, ‘इश्क जबरिया’ में मोहिनी की भूमिका में नजर आने वाली काम्या पंजाबी और ‘साझा स‍िंंदूर’ में सरोज का रोल अदा करने वाली संगीता घोष ने खुशी जताई।

देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, “हर कामयाबी, चाहे वह कितनी भी बड़ी या छोटी क्यों न हो, सेलिब्रेट करनी चाहिए। यह सोचना कितना अच्छा लगता है कि हम ‘छठी मैया की बिटिया’ और अपने प्यारे किरदारों के साथ कितनी दूर तक आ गए हैं। जिस तरह हमने 50 एपिसोड का आंकड़ा छुआ है, मुझे उम्मीद है कि हम आगे और भी जीरो जोड़ते रहेंगे। हमारे फैंस और टीम को दिल से धन्यवाद। आगे और भी कई कामयाबी हासिल करने की उम्मीद है!”

काम्या पंजाबी ने कहा, “सन नियो के साथ 50 एपिसोड को पूरा करना वाकई खास है, वो इसलिए क्योंकि यह एक नया हिंदी जीईसी चैनल है। यह हमारे सफर की पहली कामयाबी है। यह हमारी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण की बदौलत है, इससे हम नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में सफल रहे। ‘इश्क जबरिया’ की पूरी टीम को शुभकामनाएं। मैं और भी ज्यादा अचीवमेंट हासिल करने की कामना करती हूं।’

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो : योगी सरकार में प्रदेश की प्रगति को प्रदर्शित करेगा लेजर शो

संगीता ने कहा, “ऐसा लगता है जैसे कल ही हमने शूटिंग शुरू की थी और अब हम सन नियो के ‘साझा सिंदूर’ के 50 एपिसोड पूरे होने का सेलिब्रेशन कर रहे हैं। अपने किरदारों को जीवंत होते देखना और अपनी कड़ी मेहनत का इस तरह फल पाना वाकई अद्भुत है। फैंस के समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद और इस सफर को समृद्ध बनाने वाली शानदार टीम को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। मैं यह देखने के लिए एक्साइटेड हूं कि आगे क्या होता है।”

‘छठी मैया की बिटिया’ वैष्णवी (वृंदा दहल) की कहानी है, जो एक अनाथ है और वह छठी मैया (देवोलीना) को मां के रूप में देखती है।

‘इश्क जबरिया’ गुलकी (सिद्धि शर्मा) की कहानी है, जो एयर होस्टेस बनने का सपना देखती है, लेकिन उसके सपने के बीच उसकी सौतेली मां बाधा डालती है।

‘साझा सिंदूर’ की कहानी फूली (स्तुति विंकल) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो शादी के दिन विधवा हो गई थी।

शो सन नियो पर प्रसारित होता है।

–आईएएनएस

पीके/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *