खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 की मशाल रैली को हाईडिल मैदान में मुख्य विकस अधिकारी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.सोनभद्र-खेलों इण्डिया यूनिर्सिटी गेम्स, 2022 तृतीस संस्करण के आयोजन के क्रम में खेलों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से सरकार द्वारा शुरू की गयी मशाल रैली सोनभद्र जिले के हाईडिल मैदान में जा पहुंची, मशाल रैली को मुख्य विकास अधिकारी सौरभ गंगवार ने सैकड़ों स्कूली बच्चों के साथ हरी दिखाकर रवाना किया। मशाल रैली बैण्ड बाजे के साथ 4 किलो मीटर की दूरी तय करते हुए विशिष्ट स्पोर्ट स्टेडियम तियरा में पहुंची, जहां विभिन्न आयोजनों के साथ लोगों को विभिन्न खेलों के प्रति जागरूक किया गया। रैली के साथ चल रहे मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणांचलों में खेलों को बढ़ावा देना है, जिससे ग्रामीणांचलों के लोगों को खेलों के प्रति जागरूक हो सके। उन्होंने बताया कि ऐसे तो खेलों के बढ़ावा के लिए जिले में विभिन्न खेलों का आयोजन समय-समय पर कराया जाता है, जनपद के बच्चें भी खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं, जिसे आज सरकार द्वारा चलायी जा रही बेहतरीन मुहिम को विस्तृत रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के 04 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में पहली बार खेलों इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2022 के तृतीय संस्करण का आयोजन 25 मई से 05 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। इस के अयोजन गेम्स के प्रचार-प्रसार हेतु 04 मशाल रैली प्रचार वाहन के साथ अलग-2 दिशाओं में 05 मई 2023 को इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से आदित्यनाथ योगी, मुख्यमंत्री उ०प्र० के कर कमलों द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर रवाना की गयी है, मशाल रैली सम्पूर्ण प्रदेश में खेलों इण्डिया गेम्स 2022 के आयोजन का सार्वजनिक प्रचार-प्रसार कर रही है। मशाल रैली का तियरा स्टेडियम पहंुचने पर बालक व बालिका वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर खिलाड़ियों के दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में 400 मीटर की दौड़ में मेडल प्राप्त करने वाले क्रमशः अमन कुशवाहा, मकेश, विनित यादव तथा बालिका वर्ग में अमृता मौर्या, अंजली, खुशबू पाल रहीं। इसी प्रकार बालक वर्ग में 200 मीटर की दौड़ में मेडल प्राप्त करने वाले क्रमशः जानिब अली, नितिन सिंह, गोलू तथा बालिका वर्ग मंें सादिका मौर्या, आरती यादव व जगवंती यादव रहीं। इसी प्रकार से बालक वर्ग में 100 मीटर के दौड़ में क्रमशः अमन चैधरी, विश्वजीत, मनोज तथा बालिका वर्ग में वंशिका गुप्ता, वर्षा तथा मिनाक्षी मिश्रा रहीं।

 लोक सभा निर्वाचन सामान्य निर्वाचन हेतु राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *