मुख्यमंत्री दुमका में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना
ब्यूरों-मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी दुमका-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन आज राजभवन, दुमका में आम लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना और उसके त्वरित एवं यथोचित निराकरण का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। मुख्यमंत्री ने लोगों को भरोसा दिलाया कि यह आपकी सरकार है, जो जन समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारा यही प्रयास है कि राज्य वासियों की परेशानियों को दूर कर उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकें। इस अवसर पर दुमका जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे