मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 21ता.लखनऊ-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के लिए नव चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि अब नियुक्ति की मंशा पर कोई सवाल नहीं खड़ा कर सकता है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न विभागों के लिए नव चयनित अभ्यर्थियों को लोक भवन में आयोजित कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र वितरित किए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में अब नियुक्तियां योग्यता के आधार पर हो रही हैं। 6 लाख नियुक्तियों में कहीं भी नियुक्ति की प्रक्रिया में कोई भी प्रश्न खड़ा नहीं कर पाया है। आज के दिन किसी भी विभाग की नियुक्ति की कोई भी प्रक्रिया हो, न्यायालय में लंबित या फिर न्यायालय द्वारा उसे रोका भी नहीं गया है क्योंकि आज शासन की मंशा पर कोई भी प्रश्न खड़ा नहीं कर सकता है। चयन आयोगों की मंशा और उनकी कार्य पद्धित पर कोई प्रश्न खड़ा नहीं कर सकता है। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में राजस्व परिषद के लिए चयनित 66 सहायक समीक्षा अधिकारी और समीक्षा अधिकारी, प्राविधिक शिक्षा विभाग के 204 अनुदेशक और लोक निर्माण विभाग के लिए चयनित 130 कनिष्ठ सहायकों को नियुक्ति पत्र दिए गए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे