गोमिया विस क्षेत्र से चितरंजन साव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी गोमिया : गोमिया विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी चितरंजन साव ने नामांकन के अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ बोकारो जिला परिषद अध्यक्ष सुनीता देवी मौजूद थी। नामांकन के उपरांत उन्होंने तेनुघाट में नामांकन सभा को भी संबोधित किया। कहा कि गोमिया में विकास के नाम पर सिर्फ यहां जनता को ठगा गया है। गोमिया के भोली भाली जनता को सिर्फ गुमराह करने का प्रयास किया गया है। हमारी पहली प्राथमिकता है गोमिया के युवाओं को रोजगार देना, और गोमिया विस क्षेत्र का चहुमुंही विकास करना, पत्रकार मित्रों के लिए बेहतरीन मीडिया भवन का निर्माण करना, महिला दीदियों को रोजगार से जोड़ना, इत्यादि कार्य जिससे गोमिया क्षेत्र का विकास एवं उन्नति हो। नामांकन सभा को कई प्रबुद्धजनो ने भी संबोधित किया। इस सभा में काफी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में विशाल चौहान, लक्ष्मण कुमार समेत कई लोग मौजुद थे।