विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर डीसी एवं डीडीसी ने गुब्बारा उड़ाकर तम्बाकू मुक्त युवा अभियान का किया शुरूआत

जिले के युवा तम्बाकू मुक्त भविष्य के लिये प्रतिबद्ध हो, 31 मई से 31 जुलाई तक तम्बाकू मुक्त युवा अभियान की हुई शुरूआत
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 31ता॰बोकारो। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर बुधवार को उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी एवं उप विकास आयुक्त (डीडीसी) श्रीमती कीर्तीश्री ने समाहरणालय परिसर से आमजनों के बीच तम्बाकू का सेवन नहीं करने के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर गुब्बारा उड़ाकर तम्बाकू मुक्त युवा अभियान की शुरूआत द्वय पदाधिकारियों ने किया। वहीं, हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारम्भ किया।मौके पर अपने संबोधन में उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर जागरूकता रथ को रवाना किया गया, यह रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों का भ्रमण कर आमजनों के तम्बाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव एवं विभाग द्वारा लगातार किए जा रहे कार्यों से आमजनों को अवगत कराया जाएगा। पिछले वित्तीय वर्ष में कुल 614 स्कूलों को तम्बाकू मुक्त शिक्षण संस्थान घोषित किया जा चुका है। इस वित्तीय वर्ष भी शिक्षा विभाग के सहयोग से जिला के सभी स्कूलों में टाफी गाईडलाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। उन्होंने तम्बाकू मुक्त युवा अभियान के संबंध में भी बताया। कहा कि पूरे राज्य में 5.1% बच्चे ऐसे है जो 13-15 आयु वर्ग में ही तम्बाकू का सेवन करना शुरू कर देते हैं ऐसे बच्चों को तम्बाकू के लत से बचाने के लिये तम्बाकू मुक्त युवा अभियान की शुरूआत आज की गई। यह अभियान 31 मई से 31 जुलाई तक चलाया जाएगा।उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने जिले के युवाओं को तम्बाकू मुक्त भविष्य के लिये प्रतिबद्ध होने की बात कहीं। कहा कि स्वयं ऐसा करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। तभी स्वस्थ समाज का निर्माण होगा।इस दिशा में सभी विभागों को एक साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया और तम्बाकू मुक्त युवा अभियान को सफल बनाने को कहा। जिले में दो तम्बाकू नशा मुक्ति केन्द्र है जिसमें तम्बाकू छोड़ने में मदद करने हेतु सभी सुविधा उपलब्ध है तम्बाकू उत्पाद का उपयोग करने वाले अगर तम्बाकू छोड़ना चाहते है तो इन केंद्रों से सम्पर्क करें। मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डा० एच०के० मिश्रा, डा० एन पी सिंह, डा० सेलीना टुडू जिला नोडल पदाधिकारी एन०सी०डी०, चिकित्सक मो० सज्जाद आलम, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, जिला कार्यक्रम सहायक सूश्री आरती मिश्रा, एन०सी०डी०, मुकेश कुमार, जिला परामर्शी मो० असलम, छोटेलाल दास तथा सिविल सर्जन कार्यालय के पदाधिकारी/कर्मी आदि उपथित थे।

मुख्यमंत्री की परिकल्पना लेने लगी मूर्तरूप, झारखण्ड का खेल की नर्सरी बनाने की दिशा में बढ़ते कदम

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *