योगेंद्र प्रसाद महतो व कुमार जयमंगल सिंह को मंत्री बनाने की मांग

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी गोमिया : झारखंड में इंडिया गठबंधन की पूर्ण बहुमत की सरकार बन रही है। इधर गोमिया विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद महतो व बेरमो विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल सिंह की ऐतिहासिक जीत के बाद कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस बोकारो जिला महासचिव रामकिशुन रविदास, मो0 फिरोज खान, प्रवीण कुमार, हसनैन गनी, चैता साव, कांग्रेस गोमिया प्रखंड महिला मोर्चा अध्यक्ष उर्मिला देवी, अनीता देवी व शर्मिला देवी ने उक्त दोनों नवनिर्वाचित विधायकों को बधाई देते हुए मंत्री बनाने का मांग किया है। इस संदर्भ में बोकारो जिला महासचिव रामकिशुन रविदास ने कहा कि बोकारो जिला का सर्वांगीण विकास के लिए योगेंद्र प्रसाद महतो व कुमार जयमंगल सिंह को मंत्री बनाने की आवश्यकता है। इस बार राज्य में स्थानीय नीति, नियोजन नीति व विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा आदि अहम मुद्दों को प्राथमिकता के साथ लागू करनी चाहिए।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे