शिविर लगाकर लंबित दाखिल – खारिज के मामलों का निष्पादन करें : उपायुक्त

परिशोधन पोर्टल पर लंबित मामलों को 25 फरवरी तक निष्पादन करें ।

सभी पदाधिकारी नियमित ई-कोर्ट कर राजस्व संबंधित लंबित वादों पर  करें सुनवाई ।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 22ता०बोकारो : उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने राजस्व से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर बेरमो सदानंद महतो,भू अर्जन पदाधिकारी द्वारिका बैठा के साथ वीडियो संवाद के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने क्रमवार प्रोजेक्टर मैनेजमेंट ग्रुप (पीएमजी) पोर्टल पर लंबित मामलों, 30 एवं 90 दिनों से ज्यादा लंबित दाखिल- खारिज एवं भूमि सीमांकन के मामलों,विभिन्न विभागों को भूमि हस्तांतरण, भू-मापी के लंबित मामलों, परिशोधन पोर्टल पर लंबित मामलों, झारसेवा सर्टिफिकेट पर लंबित आवेदनों, अतिक्रमण वाद के मामलों, ई-कोर्ट में लंबित वादों, भू-अर्जन एवं मुआवजा भुगतान के मामलों की अंचलवार प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने अंचलवार सभी मामलों की प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए,सभी अंचलाधिकारियों में प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया। सभी कार्यों के निष्पादन को लेकर अलग – अलग तिथि निर्धारित करते हुए कार्य में दैनिक प्रगति की समीक्षा करने को अपर समाहर्ता एवं चास एवं बेरमो डीसीएलआर को निर्देश दिया। लंबित दाखिल-खारिज के मामलों पर सभी अंचलाधिकारी को शिविर लगाकर जरूरी दस्तावेज आवेदकों से प्राप्त कर दाखिल – खारिज के लंबित कार्य को पूरा करने को कहा। कहा कि बेवजह किसी भी दाखिल – खारिज के आवेदन को रद्द नहीं करना है,अगर कोई मामूली त्रुटी है,तो उसका निराकरण कर उसका निष्पादन करें। भारत माला परियोजना फेज टू एवं बरलंगा से कसमार भाया नेमरा पथ चौड़ीकरण से संबंधित भू अर्जन – मुआवजा वितरण को लेकर कार्य में तेजी लाने का निर्देश भू अर्जन पदाधिकारी को दिया। कहा कि शिविर लगाकार एवं शिविर की तिथि अखबारों में प्रकाशित कर, पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से शिविर की जानकारी लोगों तक साझा करें। परिशोधन पोर्टल पर लंबित मामलों को आगामी 25 फरवरी तक शून्य करने को कहा। वहीं, राजस्व से संबंधित लंबित वादों के निष्पादन को लेकर नियमित संबंधित पदाधिकारियों को ई-कोर्ट कर वादों की सुनवाई करने का निर्देश दिया। सप्ताह में 03 से 04 दिन वादों की सुनवाई को कहा। इसके अलावा राजस्व से संबंधित अन्य मामलों पर भी समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिया।

धनबाद-रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव प्रचार प्रसार जोरों पर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *