जिलास्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन हुआ।

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 27ता०बोकारो। संयुक्त कृषि कार्यालय चास के सभागार में एक दिवसीय जिलास्तरीय खरीफ कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिला कृषि पदाधिकारी उमेश कुमार तिर्कि की अध्यक्षता में संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती सुनीता देवी एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष बबीता देवी उपस्थित हुई, साथ ही साथ जिला केवीके,पेटरवार, मत्स्य पदाधिकारी, पशुपाल पदाधिकारी ,अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बेरमो,परियोजना निदेशक आत्मा बोकारो तथा सभी प्रखंडों के बीटीएम,एटीएम,वीएलडब्लू, केएम,पैक्स अध्यक्ष तथा कृषि, उद्यान, आत्मा विभाग के सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी एव कर्मचारी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे