जिला दो या जेल दो : चितरंजन साव

बेरमो जिला बनाने को लेकर निकाली गई पदयात्रा,मुख्यमंत्री को सौपा जाएगा ज्ञापन
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 26ता०बोकारो। बेरमो को स्वतंत्र जिला बनाने की मांग को लेकर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदयात्रियों का एक दस्ता विधानसभा मार्च के लिए पदयात्रा पर निकल गया है।यह दस्ता राजधानी रांची में अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपेगाऔर उनसे मांग करेगा की सारी अहर्ता पूरी करने वाले बेरमो को जिला का दर्जा दिया जाए और जिला बनाने के बाद जिला की सारी सुविधाएं बहाल की जाए। जिला बनाओ संघर्ष समिति ने गाजे बाजेऔर काफी जोश खरोश के साथ इस दस्ते को विदाई दी। 101 लोगों की पदयात्रा में शामिल लोगों के साथ साथ जिला बनाओ संघर्ष समिति से जुड़े विभिन्न दलों के लोगों ने जमकर नारे लगाए। विदाई के दौरान आयोजित कार्यक्रम में शामिल भारतीय जनता पार्टी ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष चितरंजन साव, बोकारो जिला परिषद के अध्यक्ष सुनीता देवी और बोकारो जिला परिषद की उपाध्यक्ष बबीता कुमारी ने पद यात्रियों को अति उत्साह के साथ विदाई दी। इस दौरान हेमंत सोरेन सरकार से यह मांग की गई की आगर पूरी तरह से अपनी पात्रता रखने वाले बेरमो अनुमंडल को जिला नहीं बनाया गया तो फिर तेज आंदोलन किया जाएगा। समाजसेवी चितरंजन साव ने अपने आंदोलन के साथ ही यह नारा लगाया की हेमंत है तो आस है बोकारो जिला बनेगा ऐसा विश्वास है।दूसरा नारा यह दिया गया या तो जिला दो या जेल दो । बता दें की तेनुघाट से शुरू हुआ पद यात्रियों का यह संघर्ष आज पेटरवार में विश्राम करेगा और पेटरवार के लोगों के साथ जिला बनाने की जरूरत पर जागरूकता अभियान चलाएगा । इसके बाद यह गोला सिकिदिरी होते हुए राजधानी रांची जाएगा और फिर अपनी मांगों का मांग पत्र सरकार को सौंपा जाएगा।