ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल बैठक पतरातू में सम्पन्न

बरौनी के दिवंगत प्वाइंट्समैन और पटना के पी डबल्यू आई को दी गई श्रद्धांजलि

AKGupta मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी धनबाद-ईसीआरकेयू की डिविजनल कौंसिल की बैठक रविवार को पतरातू यूनियन औफिस सभागार में सम्पन्न हुई। यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए 4 से 6 दिसम्बर तक होने वाले चुनाव के लिए धनबाद मंडल में ईसीआरकेयू के सभी चौदह शाखाओं के प्रतिनिधियों ने सामुहिक सहमति से रणनीति तैयार किया‌। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता ईसीआरकेयू के केन्द्रीय अध्यक्ष कॉम डी के पाण्डेय तथा संचालन सहायक महामंत्री सह धनबाद मंडल के सांगठनिक को ओर्डिनेटर ओमप्रकाश ने किया। मौके पर ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह पी एन एम प्रभारी मो ज़्याऊद्दीन, एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता तथा नेताजी सुभाष सहित सभी शाखाओं के सचिव, अध्यक्ष तथा युवा, महिला तथा रनिंग कौंसिल के सक्रिय सदस्य उपस्थित हुए।

यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के खवास ने बताया कि इसके पूर्व कॉम डी के पाण्डेय के रविवार सुबह पलामू एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा पटना से पतरातु पहुंचने पर कॉम ओमप्रकाश एवं पतरातु शाखा सचिव आर एन चौधरी एवं सक्रिय सदस्यों द्वारा पुष्पहार और इंकलाबी नारों के साथ स्वागत किया गया। पतरातु शाखा कार्यालय सभागार में डिविजनल कौंसिल की बैठक के पहले यूनियन के झंडोत्तोलन तथा शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। सभागार में बैठक के प्रारंभ में कोरोना काल में दिवंगत हुए पटना शाखा के अध्यक्ष स्व धनराज राम तथा दिनांक 09 नवंबर को बरौनी स्टेशन पर शंटिंग के दौरान दिवंगत हुए कार्यरत प्वाइंट मैन अमर कुमार के प्रति दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।

बोकारो में 163 सालों का प्राचीन मंदिर है दुन्दीबाग बाजार का काली मंदिर।

बैठक का संचालन करते हुए सहायक महामंत्री ओमप्रकाश ने चुनाव प्रक्रिया के दरमियान विभिन्न चरणों में कार्य योजना बना कर एकजुटता से काम करने का संदेश दिया। उन्होंने कई टीम बना कर विभिन्न जिम्मेदारियों को संतुलित नियंत्रण के साथ काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि ईसीआरकेयू ने काम किया है और आगे भी करेंगे।

अपने संभाषण में श्री पाण्डेय ने धनबाद मंडल के सभी शाखाओं से आए यूनियन प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि रेलकर्मियों के हितों के लिए ईसीआरकेयू द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए कार्यों को प्रत्येक रेलकर्मी तक पहुंचाया जाना चाहिए। आने वाले चुनाव को हल्के में नहीं लेना है और बचे हुए समय में बिना विश्राम किए मैन टू मैन सम्पर्क करना आवश्यक है। आज यह जरूरी है कि ईसीआरकेयू को भारी मतों से विजयी बनाया जाए । इससे हमारा मातृ संगठन एआईआरएफ और भी मजबूत होगा । सरकार के साथ हम पहले से अधिक ताकत के साथ वार्ता कर सभी लंबित मांगों को पूरा करवाने में सफलता मिल सकेगी।

मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि आज जरूरत है कि बिना किसी भेदभाव के हमें ईसीआरकेयू के झंडे को मजबूत करना है। हम पहले रेलकर्मी हैं बाद में किसी जाति समुदाय के‌। ईसीआरकेयू समस्त धर्म और जाति के रेलकर्मियों का प्रतिनिधित्व करता है। यह हमारा परिवार है। भेदभाव की मानसिकता परिवार, समाज और देश को कमजोर करती है। हमारी पहचान एक अनुशासित और प्रतिबद्ध संगठन के रूप में है। इस विचार को और मजबूत करने के लिए संगठन को मजबूत करना है और इसके लिए आगामी चुनाव में ईसीआरकेयू के पक्ष में हर रेलकर्मी को खड़ा होने के लिए प्रेरित करना होगा। ईसीआरकेयू रेलकर्मियों का सबसे बड़ा संगठन है और आने वाले दिनों में इसके नेतृत्व की बागडोर युवाओं के मजबूत कंधों पर है। एकजुट होकर एक झंडे के नीचे रहकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष आंदोलन जारी रखने पर ही रेलकर्मियों का अस्तित्व सलामत रहेगा। बिखर जाने पर चारों तरफ अराजकता फैल जाएगी। उन्होंने युवाओं और महिलाओं को ईसीआरकेयू को फिर से जीत दिलाने का आग्रह किया।

कार्यक्रम की तैयारियों का डीसी – एसपी ने लिया जायजा

इस मौके पर विभिन्न सदस्यों ने अपने विचार के माध्यम से चुनाव में सफलता पाने के प्रति भरोसा जताया। बैठक में सी पी पाण्डेय, एस एन वर्मा, उमेश सिंह, वी के डी द्विवेदी, सुनील सिंह, अनिल कुमार, अजीत कुमार, आर एन चौधरी, एस के सांगा, महेन्द्र महतो, पी के गांगुली, चंदन शुक्ल, ए के तिवारी, बी बी सिंह, अभय कुमार, पी के सिन्हा, ए के भगत, बसंत दूबे, आर के सिंह, एन के खवास, जे के साव, प्रशांत बनर्जी, बी के साव, अमित शेखर सिंह, आई एम सिंह, रणधीर प्रसाद, विकास कुमार, लालबाबु महतो, एस एम ओन, ओंकार चौधरी, प्रेमराज पटेल, सुरेन्द्र कुमार, सरयू प्रसाद, नेपाल यादव, संजीव नयन, सुदर्शन महतो, सत्यपाल सिंह,कुश कुमार चौधरी, सत्येंद्र तिवारी, रीतेश सिंह, अमित किशोर,चन्द्रकांत, अजय कुमार साव, कामेश्वर महतो, राजीव कुमार, रीतलाल गोप, नंदलाल कुम्हार,पवन कुमार,रूपेश कुमार, एम के रजक सहित सैंकड़ों कार्यकर्त्ताओं ने भाग लिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *