मथुरा में स्क्रैप लुटेरों से मुठभेड़, 4 बदमाश घायल, 6 गिरफ्तार

मथुरा, 15 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना कोसी कलां क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम की स्क्रैप लुटेरों से शुक्रवार रात मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 4 बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिनमें साकिर मेव, सलीम मेव, असलम और जाहुल शामिल हैं। पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 50 लाख रुपए का स्क्रैप बरामद किया।

5 मार्च को ट्रक (आरजे 41 जीसी 7337) चेन्नई से मेटल एंड एलॉयस पिल्लर कोडल इंडस्ट्रीज से स्क्रैप लेकर कुंडली, हरियाणा के लिए निकला था। ट्रक में 7 टन से ज्यादा स्क्रैप भरा हुआ था और इसे अलवर का असलम चला रहा था। 8 मार्च को जैसे ही ट्रक थाना कोसी क्षेत्र में पहुंचा, उसमें लगे जीपीएस ने काम करना बंद कर दिया और ड्राइवर असलम से भी संपर्क नहीं हुआ।

इसके बाद कंपनी के कर्मचारी विक्रम सिंह ने मथुरा में एसएसपी से मुलाकात की और मामले की जानकारी दी। एसएसपी शैलेश पांडे ने थाना कोसी पुलिस को एफआईआर दर्ज करने और आरोपियों की तलाश शुरू करने का आदेश दिया। इस मामले की जांच के लिए कोसी पुलिस और एसओजी टीम को मिलकर काम सौंपा गया।

13 मार्च की रात पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश नवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में मौजूद हैं। वहां पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से 4 को गोली लगी, जबकि अकरम और मौसम ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

पुलिस ने घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपियों के पास से 7 टन स्क्रैप, जिसकी कीमत 50 लाख रुपए है, 4 तमंचे, 5 कारतूस और वारदात में इस्तेमाल की गई वर्ना कार बरामद की।

रतन टाटा के निधन पर पीएम मोदी ने नोएल टाटा से की बात, अंतिम संस्कार में शामिल होंगे अमित शाह

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि उन्होंने ड्राइवर असलम के साथ मिलकर स्क्रैप चोरी किया था और उसे बेचने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

एसपी देहात त्रिगुन विसेन ने कहा कि कोसी थाना क्षेत्र में चेन्नई से एक ट्रक स्क्रैप लेकर आ रहा था। इसी बीच, उसे अगवा करके उसके माल को चोरी कर लिया गया था। इस वारदात के खुलासे के लिए एसओजी और कोसी थाने की पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई, जिसके बाद पता चला कि ट्रक में लदा हुआ माल नवीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में पड़ा हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि इस सूचना के बाद जब पुलिस वहां पहुंची, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस की तरफ से भी आत्मरक्षा में फायरिंग की गई। इस दौरान चार बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस इस पूरे मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।

–आईएएनएस

एसएचके/केआर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *