उत्पाद विभाग ने अवैध विदेशी शराब के साथ बाइक सहित एक ब्यक्ति को गिरफ्तार किया
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो। उत्पाद विभाग ने छापामारी कर विदेशी दारू के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। बता दे की थाना चंदनकियारी अमलाबाद ओपी के मीरासीडी पड़वा गांव के सिल्फोर पंचायत में उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली की यहां अवैध दारू का धंधा किया जा रहा है। जिसके बाद उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी कर घर के बाहर खड़ी एक बाइक की डिक्की से अवैध विदेशी शराब बरामद किया तथा एक घर से दारू की सील खुली बोतले विभिन्न ब्रांड की दारु बरामद की। इसके बाद उत्पाद विभाग ने बाइक सहित एक युवक 49 वर्षीय सतीश दास को गिरफ्तार किया है। छापामारी करने में निरीक्षक उत्पाद सदर संजीत देव, कृष्णा कुमार प्रजापति सब इंस्पेक्टर एवं दीपिका कुमारी अवर निरीक्षक उत्पाद एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे