भाग रहे इनोवा वाहन को पीछा कर उत्पाद विभाग ने एक युवक को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त

34
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : उपायुक्त विजया जाधव बोकारो के  निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल के साथ सेक्टर टु बी एफ रोड शापिंग सेंटर  के पास वाहन टोयटा इनोवा जेएच जीरो नाइन पी – 1314 का पिछा कर के पकड़ा गया। वाहन का चेकिंग करने पर भारी मात्रा में विदेशी शराब  240 पीस कुल 90 लीटर एवं  स्पिरिट 20 लीटर जप्त कर नितेश कुमार सिंह को गिरफ़्तार किया गया।
अन्य के गिरफ़्तारी हेतु छापामारी की जा रही है। गिरफ़्तार अभियुक्त के निशानदेही पर सेक्टर दो के उसके आवास से भी विदेशी शराब एवं स्पिरिट जप्त किया गया। छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन ने वित्तीय वर्ष 2023- 24 के राजस्व प्राप्ति और व्यय को लेकर विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव / सचिव के साथ की उच्च स्तरीय बैठक