उत्पाद विभाग ने तूपकाडीह में अवैध चल रहे मिनी फैक्ट्री पर की छापेमारी, शराब बनाने का सामान सहित सरकार का नकली लोगो स्टिकर किया जप्त 

30
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : उपायुक्त विजया जाधव बोकारो के निर्देशानुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो के मार्गदर्शन में जिला उत्पाद बल एवं जरीडीह थाना के सहयोग से तूपकाडीह, जरीडीह थाना अंतर्गत अवैध विदेशी शराब निर्माण स्थल, मिनी फैक्टी पर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में फ़रार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर अभियोग दर्ज किया गया। छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग ने मिनी फैक्ट्री से कच्चा स्पिरिट सौ लीटर, शराब की ख़ाली बोतल( प्लास्टिक एवं कॉच) ढक्कन,झारखंड सरकार का नक़ली लोगो वाला स्टीकर तथा महिन्द्रा एक्स वाई एल सामान को जप्त किया। छापामारी दल में अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट, सन्नी विवेक तिर्की , अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा रवि रंजन एवं जरीडीह थाना उपस्थित थे।

खनन विभाग ने चलाया सघन जांच अभियान, बिना चालान के ट्रेक्टर को जप्त कर की गई प्राथमिकी दर्ज