सरकार का उत्तर प्रदेश स्कूल के लिए एक नया फरमान हुआ जारी
सभी को लगाना होगा फोटो फ्रेम वरना होगी विधिक कार्यवाही.
शिवकुमार पाण्डेय तरबगंज गोण्डा-उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा एक आदेश जारी किया गया कि उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों के अध्यापक अपना फोटो फ्रेम विद्यालय में लगाएंगे। इसका प्रमुख उद्देश्य यह है कि वहां पर उपस्थित अध्यापकों और बच्चों के बारे में जानकारी अभिभावक ले सके। विद्यालय में स्कूल शिक्षक महानिदेशक की ओर से विद्यालय के शिक्षक फोटो फ्रेम लगाने के लिए जानकारी मांगी गई है। और इसके साथ-साथ शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक को डेढ़ सौ रुपए की धनराशि विद्यालय में भेजी गई। फोटो फ्रेम लगाने का प्रमुख उद्देश्य है विद्यालय के स्टाफ की पहचान करके उनके उपस्थिति और अनुपस्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करना है । इसके लिए सभी बेसिक शिक्षा विभाग के ओर से अध्यापकों के विवरण की एक सूची मांगी गई है। विद्यालय के प्रधानाध्यापकों से विद्यालय में फोटो फ्रेम लगाने वाले अध्यापकों की सूची मांगी जाएगी।