बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को पहुंचा भारी नुकसान..चिंता मे डूबे किसान
मीडिया हाउस 5ता.उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट में मौसम की दोहरी मार से किसानों के अरमानों पर फिरा पानी। जनपद के विभिन्न हिस्सों मे झमाझम बारिश के साथ गिरे ओले फसलों को किया बर्बाद। दर्जनों फसलें हुई बुरी तरह से प्रभावित। मानिकपुर, कर्बी, राजापुर और मऊ तथा पहाड़ी क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों मे बारिश के साथ आंवले के बराबर गिरे ओलों से भारी नुकसान। किसानों के लिए आफत बनकर बरसे ओले। और तेज हवा के साथ हुई बारिश से व्यापक पैमाने पर जमीन मे गिर गई गेहूं की खड़ी फसल। सरसों, जौ,चना,मसूर समेत सब्जीवर्गीय फसलों को पहुंचा भारी नुकसान। बेमौसम बारिश व ओलों ने किसानों की तोड़ी कमर। पल-पल मे बदल रहा मौसम का मिजाज। लगातार जारी है किसानों के बर्बादी की बारिश और ओले। बेमौसम बारिश ने किसानों की मेहनत पर फेरा पानी। लगातार बदलते मौसम से ठंड मे भी हो हुआ इजाफा*।पीड़ित किसानों ने कहा सरकार सर्वे कराकर किसानों के नुकसान का 100% मुआवजा दिलाये। जिससे किसानों के परिवार का पालन हो सके इस गंभीर मुद्दे को लेकर जनप्रतिनिधियों को भी आगे आकर शासन और प्रशासन से किसानों का सर्वे करा कर किसानों के नुकसान की भरपाई करा कर किसानों की मदद करनी चाहिए*।