अवैध भंडारित बालू और स्टोन चिप्स को खनन विभाग ने जप्त किया
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी बोकारो : उपायुक्त बोकारो के निर्देशानुसार खनन विभाग ने बोकारो जिला के बरमसिया ओपी अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर छापामारी अभियान चलाया। यह अभियान मोहनपुर, तसरकुआं नदी के समीप लगभग 1500 घनफिट बालू एवं 1000 घनफीट स्टोन चिप्स भंडारित किया हुआ पाया गया,जिसे विधिवत जप्त किया गया। उक्त अभियान में खान निरीक्षक सीताराम टुडू,खान निरीक्षक अजय कुमार महतो एवं पुलिस बल मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे










