खबर का असर: अतिक्रमणकारियों पर चला बीएसएल का बुलडोजर

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 12ता०बोकारो : बोकारो जिले के सेक्टर 4 सिटी सेन्टर में पब्लिक प्लेस के लिए गलियारे सहित पार्किंग जोन को अतिक्रमण कर ब्यापारीक कार्यो में उपयोग करने को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी जिस खबर के प्रकाशन के बाद बीएसएल महकमा ने अतिक्रमण को खाली कराने का अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के लिए बीएसएल ने मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की है जिसके देखरेख में यह अभियान चलाया जा रहा है। बीएसएल के सिक्यूरिटी विभाग ने अतिक्रमण कर चुके दुकानदारों को हिदायत देते सहयोग करने की बात कही है।  कहा की सभी अतिक्रमण करने वाले लोग स्वयं ही अतिक्रमण की गयी जगहों को खाली कर मार्केट प्लेस को सुगम बनाने मे सहयोग करें अन्यथा मजबूरन नगर प्रशासन को अतिक्रमण पर जेसीबी चलना पड़ेगा जिसकी क्षति -पूर्ति की जिम्मेवार दुकानदार स्वयं होंगे। सिक्यूरिटी विभाग के इंचार्ज आर एस शेखावत ने कहा की मार्केट में अतिक्रमण के कारण लोग सड़कों पर ही वाहन खड़ी कर देते है जिससे पूरे मार्केट में लोगो को आने- जाने मे परेशानियों का सामना करना पड़ता है और अतिक्रमण से बीएसएल की छबी खराब हो रही है जिस कारण यह ड्राईव चलाया जा रहा है। और यह ड्राईव लगातार चलता रहेगा। बता दें की बीएसएल ने सेक्टर वन राम मंदिर में भी अतिक्रमण किये जा चुके जगहों पर भी बुलडोज़र चलाया है। और लोगो को हिदायत देते हुए सहयोग करने की बात कही है जिससे नो पार्किंग जोन का सपना पूरा हो सके और मार्केट करने आये लोगो को परेशानी ना हो।

जैन मिलन मंदिर में माफीनामे के साथ तपोबल का महापर्व पर्युषण संपन्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *