खनन न्यूज-छापेमारी में कुल 195 वाहनों पर ऑन लाइन नोटिस, 78,46,800 जमा कराने के साथ ही 3 वाहनों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज।
विशेष अभियान चलाते हुए कुल 51 वाहनों के विरूद्ध ई-नोटिस
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन पर रोक लगाने हेतु जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह निर्देशन में जनपद में गठित टास्क फोर्स द्वारा माह नवम्बर, 2024 में दिनांक 01 नवम्बर, 2024 से दिनांक 16 नवम्बर, 2024 तक के मध्य कुल 195 वाहनों पर ऑन लाइन नोटिस निर्गत करते हुए शास्ति की धनराशि रू0 78,46,800 जमा कराया गया है साथ ही 03 वाहनों के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
15 नवम्बर 2024 एवं 16 नवम्बर, 2024 की मध्य रात्रि में ज्येष्ठ खान अधिकारी, सोनभद्र द्वारा विशेष अभियान चलाते हुए कुल 51 वाहनों के विरूद्ध ई-नोटिस निर्गत किया गया है तथा कोयले के 01 वाहन पर परिवहन प्रपत्र न होने पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। रात्रि में मारकुण्डी के पास वाहन संख्या-यू0पी0 64 बी0टी0 1212 की जाँच करने पर मध्य प्रदेश राज्य का परिवहन प्रपत्र व आई०एस०टी०पी० पाया गया तथा गिट्टी सोनभद्र से भरा जाना परिलक्षित हुआ। जाँच के समय वाहन चालक वाहन छोड़कर भाग गया था, जिसके कारण वाहन पर बिना परिवहन प्रपत्र के आरोप में ई-नोटिस निर्गत कर रू0 58,600 की शास्ति अधिरोपित की गयी।