जल शक्ति मंत्री ने कानपुर स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों का औचक निरीक्षण किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 25ता.लखनऊ-उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कानपुर के जाजमऊ कैंपस में स्थित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों (एस. टी.पी.) का औचक निरीक्षण किया, जल शक्ति मंत्री ने निरीक्षण में सर्वप्रथम कानपुर नगर के सीवेज मैनेजमेंट के बारे में जानकारी मांगी गई। परियोजना प्रबंधक ज्ञानेंद्र चौधरी द्वारा कानपुर नगर के सभी एस. टी.पी. के बारे विस्तार से अवगत कराया गया। जल शक्ति मंत्री ने इसके उपरांत जाजमऊ के 130 तथा 43 एम. एल. डी. एस. टी.पी. का स्थलीय निरीक्षण किया तथा एस. टी.पी. के इनलेट से ट्रीटेड एफल्यूंट तक सभी इकाइयों का गहनता से जानकारी मांगी गई। निरीक्षण के दौरान एस. टी.पी. से निकलने वाला ट्रीटेड एफल्यूएंट भी देखा गया। जो संतोषजनक पाया गया।

 

जल शक्ति मंत्री द्वारा 130 एम. एल. डी. एस. टी.पी. के नए क्लोरिनेशन सिस्टम तथा ट्रीटेड एफल्यूंट पंप हाउस के निर्माण एवं अवशेष नवीनीकरण कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा संबंधित फर्म M/s K.R.M.P.L Kanpur के परियोजना प्रबंधक को 2 माह में समस्त कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित भी किए।इसके उपरांत NMCG तथा जटेटा कानपुर द्वारा संयुक्त रूप से वित्तपोषित 20 एम. एल. डी. सीईटीपी के निर्माण के बारे में JTETA (जाजमऊ टेनरी एफल्यूएंट ट्रीटमेंट एसोसिएशन) के निदेशक से भी जानकारी ली। जल शक्ति मंत्री ने एसटीपी के निरीक्षण के पश्चात इसके 15 कि.मी. लंबे इरिगेशन चैनल का भी निरीक्षण किया। रास्ते में मोतीपुर, शेखपुर गांव के निवासियों के साथ भी वार्ता की गई। ग्रामीणों के द्वारा पेयजल की समस्या के बारे में अवगत कराया गया जिस पर मंत्री द्वारा जलनिगम (ग्रामीण) के उपस्थित अधिकारियों को समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।

एकमुश्त समाधान योजना (OTS) को मिली ऐतिहासिक सफलता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *