सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन

ब्यूरों-मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी लखनऊ-राजाजीपुरम स्थित सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज में नमो नव मतदाता सम्मेलन का आयोजन विद्यालय के प्रबंध निदेशक एवं भारतीय जनता पार्टी अवध प्रांत के शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ के सहसंयोजक अनिल अग्रवाल ने किया व संचालन युवा मोर्चा महामंत्री अभिषेक गुप्ता ने किया। जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव का स्वागत विद्यालय की संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पुष्पलता अग्रवाल एवं अनिल अग्रवाल द्वारा शॉल, पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया।

कार्यक्रम संयोजक हर्ष शुक्ला व अभय उपाध्याय ने बताया कि मुख्य अतिथि स्वतंत्र देव सिंह ने कहा एक युवा का स्वरूप कुछ इस तरह होना चाहिए कि जिसके सिर पर बर्फ मुंह में शक्कर सीने में आग और पांव में चक्कर होना चाहिए। अर्थात दिमाग हमेशा ठंडा, मुंह से मीठी वाणी, सीने में कुछ कर गुजरने का जुनून, और पैरों से चरैवेति चरैवेति की भावना होनी चाहिए। भारत युवाओं की सर्वाधिक आबादी वाला देश है इस दृष्टि से युवाओं की भूमिका आगामी चुनाव में बहुत महत्वपूर्ण रहने वाली है। भारत के आर्थिक विकास को मजबूती मिली है और बुनियादी ढांचा और अधिक सुदृढ़ हुआ है जिसका परिणाम यह है कि अब बेरोजगारी दर भारत के अंदर एकदम निचले स्तर पर पहुंच गया है।

युवाओं को नए रोजगार सृजनकर्ता के रूप में बनाने का काम किया है। मोदी जी के नेतृत्व वाली प्रदेश की योगी वाली सरकार के कारण युवाओं के जीवन में भी आमूलचूल परिवर्तन आया है जिसकी वजह से प्रदेश का युवा मोदी के प्रति और राष्ट्र के प्रति पूरी तरह संकल्पित है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष अरविंद मिश्रा अनुराग मिश्रा विवेक शुक्ला युवा मंडल अध्यक्ष दिव्यांश गोयल आदित्य मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

समाजवादी का एक प्रतिनिधिमंडल एडिशनल एसपी सोनभद्र को फिर मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *