झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर पहुंचे झुमरा पहाड़, ग्रामीणों की सुनी फरियाद

मीडिया हाउस न्युज एजेंसी गोमिया: झारखंड के वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर मंगलवार को झुमरा पहाड़ के गांव पहुंचे और वहां के ग्रामीणों से मिलकर उनकी समस्याएं को सुने। ग्रामीणों ने झुमरा गांव की शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी समस्याओं को उनके समक्ष रखा और बताया कि झुमरा पहाड़ को पर्यटन क्षेत्र में विकसित कर यहां के युवकों को रोजगार प्राप्त हो सकता है। साथ ही कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन जैसी योजनाएं चला कर ग्रामीण युवकों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है। झुमरा पहाड़ में पर्यटन के क्षेत्र में असीम संभावनाएं हैं और यह क्षेत्र पर्यटन के रूप में झारखंड में अपना महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त करेगा। वित्त मंत्री राधा किशोर कृष्ण झुमरा गांव के ग्रामीणों की सारी बातें ध्यान से सुनने के बाद शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने झुमरा पहाड़ क्षेत्र में पर्यटन, वन संरक्षण एवं स्थानीय विकास से संबंधित कई योजनाएं जो संचालित की जा रही है, उसकी प्रगति की समीक्षा भी की। ग्रामीणों ने मंत्री का स्वागत भी किया और वह सबसे पहले गांव के एकमात्र स्कूल में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ काफी समय बिताया और कुछ देर के लिए बच्चों के शिक्षक बनकर उन्हें पढ़ाते हुए नजर भी आए। तत्पश्चात मंत्री झुमरा पहाड़ में विकास कार्यों का अवलोकन और समीक्षा बैठक भी की। वित्त मंत्री के साथ मौके पर बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुवा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी महादेव कुमार महतो, अंचल अधिकारी आफताब आलम, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, रहावन ओपी के प्रभारी जयप्रकाश एक्का, महुआटांड़ के थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा, बोकारो जिला कांग्रेस के महासचिव राम किशुन रविदास, कांग्रेस नेता एनुलहोदा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।