बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया में झारखंडी मानुष बेरोजगार मोर्चा ने की अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकाबंदी
मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी 06ता०बोकारो : 75 प्रतिशत स्थानीय उम्मीदवारों को निजी कम्पनियों में नियोजन देने को लेकर बालीडीह के इंडस्ट्रियल एरिया में लोगो ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकाबंदी किया। झारखंडी मानुष बेरोजगार मोर्चा द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार अहले सुबह, झारखंड सरकार के रोजगार अधिनियम के तहत स्थानीय लोगों को 75% रोजगार देने की मांग को लेकर बोकारो औद्योगिक क्षेत्र में आर्थिक नाके बंदी शुरू कर दी. आंदोलन का नेतृत्व झारखंडी मानुष बेरोजगार मोर्चा के अध्यक्ष परमेश्वर सिंह ने किया। उन्होने कहा की झारखंड सरकार का अधिनियम के तहत स्थानीय उम्मीदवारों को निजी कम्पनियों में नियोजन सुनिश्चित नही करती है तब तक हमारा संघर्ष लगातार जारी रहेगा। उन्होनें कहा कि सुन्दरम स्टील प्राइवेट लिमिटेड सहित अगल-बगल के पांच कंपनियों को ज्ञापन सौंपा गया तथा विरोध प्रदर्शन करते हुए आज अनिश्चितकालीन धरना दिया गया है। जब तक हमारी मांगे नही मानी जाती है तब तक हमारा अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।