कप्तानगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दोहरे हत्याकांड में शामिल इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

बस्ती, 2 फरवरी (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की कप्तानगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शनिवार रात 50,000 रुपये के इनामी बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ के बाद उसको पकड़ लिया। बदमाश दोहरे हत्याकांड में शामिल था।

बदमाश की मुठभेड़ कप्तानगंज थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्रा और एसओजी प्रभारी चंद्रकांत पांडेय की संयुक्त टीम से हुई। मुठभेड़ में दोहरे हत्याकांड का आरोपी बलवीर उर्फ मुन्नर पैर में गोली लगने से घायल हो गया और पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 50,000 रुपये के इनामी बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है।

मुठभेड़ की घटना बस्ती जिले के गडहा ग्राम, गौतम हाईवे के पास हुई। बदमाश कप्तानगंज क्षेत्र के ग्राम सेठा में मां गोदावरी और बेटी सौम्या उपाध्याय के दोहरे हत्याकांड में शामिल था और फरार चल रहा था। अब अभियुक्त के खिलाफ धारा-61(2), 103(2), 238, 326(जी), 249 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने अभियुक्त के पास से अवैध देसी तमंचा, 315 बोर, एक जिंदा कारतूस और दो खोखा कारतूस बरामद किए।

मामले को लेकर पुलिस ने बताया, “पुलिस मुठभेड़ में 50,000 रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी का नाम बलवीर उर्फ मुन्नर है, जो थाना कप्तानगंज क्षेत्र का रहने वाला है। आरोपी 3/4 दिसंबर, 2024 को ग्राम सेठा थाना कप्तानगंज में एक नृशंस हत्याकांड में शामिल था, जिसमें एक मां और बेटी को जलाकर मार दिया गया था। लंबे समय से पुलिस की टीम अपराधी की तलाश कर रही थी।”

करवा चौथ पर पति की लंबी उम्र के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने रखा व्रत

पुलिस ने बताया, “पुलिस अधीक्षक जनपद बस्ती के नेतृत्व में शनिवार को जनपद की एसओजी टीम, एसओ दुबोलिया और एसएचओ कप्तानगंज की टीम सूचना पर लगातार इस व्यक्ति की घेराबंदी कर रही थी। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। पुलिस अब सबूत जुटाने के साथ अन्य विधिक कार्रवाई कर रही है। जल्द ही अपराधी न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।”

–आईएएनएस

एससीएच/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *