कोटा कोन खरौधीं व विढमगंज कोन से झारखण्ड सीमा मार्ग गड्ढों में तब्दील
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-कोटा कोन खरौधीं व विढमगंज कोन से झारखण्ड सीमा मार्ग के सुढृढ़ीकरण हेतु जिलाधिकारी सोनभद्र व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के समस्त अधिकारियों के साथ सदर विधायक ने की बैठक ।
सोनभद्र सदर विधानसभा क्षेत्र के कोटा कोन खरौधी सम्पर्क मार्ग व विढमगंज कोन से झारखण्ड सीमा मार्ग की हालत अत्यंत क्षतिग्रस्त होने पर विधायक ने विगत दिनों मुख्यमंत्री से मिलकर इसके निर्माण की मांग की उन्होने लिखित पत्र सौंप कर कहा कि इस सम्पर्क मार्ग से लाखों आबादी एवं अन्य प्रदेष से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है तत्पश्चात आज उसकी जानकारी हेतु सदर विधायक भूपेष चैबे ने जिलाधिकारी से मिले साथ ही पी0एम0जी0एस0वाई के अधिकारीयों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सम्पर्क मार्ग को तत्काल निर्माण कराने के लिए कहा वही पी0एम0जी0एस0वाई के अधिकारियों की बातों से संतुष्ट न होते हुए उनको कड़ी फटकार लगायी आगे कहा कि उन अधिकारियों के खिलाफ कठोर कारवाई की जायेगी जो शासन की मंशा की अनुरूप कार्य करने में लापरवाही बरत रहे हैं।