आसमान से बरपा कहर, आसमानी बिजली से 4 की मौत, 3 घायल

कृपा शंकर पांडेय,मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 22ता.चोपन-सोनभद्र में एक तरफ गर्मी से बेहाल लोगों को गुरुवार के दिन हुई बारिश से राहत मिली तो वहीं दूसरी ओर यही बारिश कई परिवारों के लिए काल बनकर आई। बारिश के साथ-साथ तेज़ गरज व चमक के साथ आसमानी बिजली गिरी। चोपन थाना क्षेत्र स्थित सिंदूरिया गांव में 2 अलग-अलग स्थानों पर आसमानी बिजली का कहर बरपा जिसमे 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला सहित 3 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला भी है जो जुगैल थाने की टापू गांव की रहने वाली है। आननफानन में सभी को चोपन सीएचसी सेन्टर लाया गया। मौत की सूचना आग की तरह फैलने से मृतक के परिवार और चोपन नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ-साथ हज़ारों की संख्या में लोग हॉस्पिटल पहुँच गए। हर तरफ चीख पुकार ने कई लोगों के आंखों में आँशु ला दिया। अत्यधिक भीड़ की वजह से डॉक्टरों और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में कृष्ण गोपाल सिंह सन ऑफ एसके सिंह उम्र 58 वर्ष निवासी प्रीत नगर चोपन, गोलू उर्फ चंदन पुत्र छोटू निवासी प्रीत नगर उम्र 25 वर्ष, अलगू पिता का नाम स्वर्गीय जंगी उम्र 60 वर्ष निवासी सिंदुरिया चोपन, उमेश पुत्र भूलेश उम्र 14 वर्ष निवासी सिंदुरिया के वही घायलो में राजू तिवारी पुत्र स्वर्गीय सीताराम तिवारी निवासी महलपुर थाना जुगैल 48वर्ष, आत्मा तिवारी पुत्र मुराहू तिवारी उम्र 40 निवासी महलपुर थाना जुगैल एवं फुलमती 30 वर्ष पति भगवान दास ग्राम टापू थाना जुगैल बताया जा रहा है। जिसमे से देर शाम तक फूलमती को छोड़ बाकी सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँचे समाज कल्याण राज्यमंत्री संजीव गोंड ने परिवार का हालचाल जाना और घायलों से मिले और घटना के बारे में विस्तार से जाना। मंत्री ने कहा घटना दुःखद है और इनके परिवार वालों के इस दुःखद घड़ी में मैं साथ हूँ। इनको सरकार की तरफ से आर्थिक रूप से जितनी मदद हो सकेगी उतनी मदद दिलाने का कार्य करेंगे। प्रस्ताव दिया गया है, जहां बिजली गिर रही या संभावना है उस जगह को चिन्हित कर तड़ित चालक यंत्र लगाने का कार्य करेंगे। चोपन सामुदायिक केंद्र पहुचे ओबरा एसडीएम ने सभी घायलों का हाल जाना और मौत की घटना पर दुख जताया। 4 लोगों की मौके पर ही मौत और 3 अन्य घायलों की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक आपदा है इसपर कुछ कहा या किया नहीं जा सकता शासन की तरफ से हर आसमानी बिजली की कहर से बचने के लिए तड़ित चालक यंत्र लगाने से लेकर अन्य तरह की सुविधाएं दी जाने की बात कही। साथ ही कहा कि इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए जनता को जागरूक किया जाएगा। बारिश में जहां तक संभव हो घर मे ही रहे। कुल मिलाकर देखा जाये तो अभी बारिश की शुरुआत हुई है। शुरुआत में ही ऐसे हादसे ने शासन-प्रशासन को सकते में ला दिया है। तड़ित चालक यंत्र की कमी की वजह से पहाड़ी क्षेत्रों में आसमानी कहर बरपता है। सोनभद्र भी पहाड़ी क्षेत्रों से घिरा हुआ है। ऐसे में पिछले कई सालों से तड़ित चालक यंत्र लगाने की बाते सिर्फ होती रहती है। एका दुका ताडिक यंत्र लगाने से लोगों की जान का आंकड़ा कम होगा, हालांकि बारिश के मौसम में बहुत सी जाने आसमानी कहर से नहीं बच पाती।










