जनता की हर समस्या का समाधान करना ही हमारी प्राथमिकता है : मंत्री योगेंद्र प्रसाद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी गोमिया : रविवार को राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने मुरुबन्दा स्थित अपने आवास पर विभिन्न क्षेत्रो से आए कई लोगों से मुलाकात की। इस दौरान लोगों ने अपनी कई समस्याओं और आवश्यकताओं से मंत्री जी को अवगत कराया। मंत्री जी ने सभी विषयों को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्राप्त शिकायतों एवं अनुरोधों के त्वरित और प्रभावी समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि लोगों की हर समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता है। जनता का विश्वास हमारी सबसे बड़ी ताकत है और जनहित की समस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित हो इसके लिए हम कृतसंकल्पित हैं। इस मौके पर गोमिया विधायक प्रतिनिधि अमित पासवान मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे










