उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा 50.00 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी 19ता.सोनभद्र-जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेष कुमार सिंह ने अवगत कराया है कि उ0प्र0खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इस योजना के अन्तर्गत उद्यम की स्थापना  के लिए अधिकमत रू0 50.00 लाख तक का ऋण बैंकों के माध्यम से  दिलाये जाने का प्राविधान है। योजनान्तर्गत सामान्य वर्ग के पुरूष लाभार्थियांे को प्रोजेक्ट कास्ट का 25प्रतिशत अनुदान आरक्षित वर्ग तथा महिला उद्यमियों को प्रोजेक्ट कास्ट का 35 प्रतिशत अनुदान दिये जाने की व्यवस्था है। ग्रामीण क्षेत्र में उद्यम की स्थापना हेतु 03 वर्ष तक 13 प्रतिशत  अधिकतम ब्याज उपादान भी नियमानुसार लाभार्थी को प्राप्त हो सकेगा। उद्यम के 03 वर्ष तक सफलतापूर्वक संचालित होने के उपरांत इकाई के विस्तार हेतु धनराशि रू0 1.00 करोड़ तक का द्वितीय ऋण भी प्राप्त किया जा सकेगा। उक्त द्वितीय ऋण पर भी 15 प्रतिशत अनुदान अनुमन्य है। उन्होंने इच्छुक लाभार्थी को ूूwww.kviconline.gov.in ई-पोर्टल पर एजेन्सी के0वी0आई0बी0 का चयन करते हुए 30 जून, 2023 तक आवेदन कर सकते है, किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, नियर मिशन हाॅस्पिटल पीपरी रोड राबर्ट्गंज सोनभद्र में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है, तथा दूरभाष नम्बर-9580503175 व 8127311624 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Petty Offences वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *