ओटीपी बंद के बाद भी खनन चालू.! पट्टेधारक के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं.!

कृपा शंकर पांडेय, मीडिया हाउस सोनभद्र -ओबरा तहसील क्षेत्र के खेवनधा स्थित बालू साइट पर खदान की ओटीपी चार दिन से बंद होने के बाद भी रात में लोडिंग धड़ल्ले से चालू रहा। पट्टेधारक बिना किसी भय के खनन जारी था। शनिवार रात्रि जब इसकी शिकायत खनन विभाग से की गई तो काफी देर बाद आए खनन अधिकारी ने मौके का मुआयना किया और इस दौरान दो टीपर को धर दबोचा और टीपर के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। लेकिन खनन विभाग पर सवाल उठता है दो दर्जन से ज्यादा बालू लोड वाहन मौके पर मौजूद थी। लेकिन टिपरों को ही क्यों बलि का बकरा बनाया गया। पट्टेधारक के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई। वही साइड इंचार्ज नुनु झा ने बताया कि मेरी ग़ैर मौजूदगी में स्टाफ द्वारा गलत कार्य को अंजाम दिया जा रहा था और बिना ओटीपी के बालू लोड कराया गया जो गलत है। जो दो टिपरों को खनन विभाग की तरफ से पकड़ कर फाइन लगाया गया है उसका भुगतान कंपनी द्वारा किया जाएगा। ये तो शिकायत पर कार्रवाई हुई बाकी दिनों साल भर ऐसा ही सिलसिला चलता रहा शासन प्रशासन आखिर मन क्यों है क्या सरकार के राजस्व की चोरी नहीं हो रही है इसके लिए शासन प्रशासन को सख्त से सख्त कारवाई करनी चाहिए।