लुगुबुरु घन्टा बाड़ी धोरोमगढ़ समिति 4 और 5 नवंबर को मनाएगी 25वाँ वार्षिक महासम्मेलन की सील्वर जुबली

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी ललपनिया : लुगुबुरु घन्टा बाड़ी धोरोमगढ़ समिति की बैठक रविवार को मेडिटेशन हाल में समिति अध्यक्ष बबुली सोरेन की अध्यक्षता में हुई। बैठक में लुगू बुरू घण्टा बाड़ी धिरोम गढ़ के सक्रीय सदस्यों की आकस्मिक निधन पर शोक-सभा की गई। विगत वर्ष सोहराय कुनामी 2024 में किए गए वाार्षिक सरना धर्म महासम्मेलन का आय-व्यय का ब्यौरा को प्रस्तुत किया गया जो ध्वनि मत से पारित हो गया। लुगू बुरू घण्टा बाड़ी धोरोम गाढ़ में आगामी सोहराय कुनामी चाँदो के अवसर पर आदिवासी संतालियों का 25वाँ वार्षिक धर्म महासम्मेलन कार्यक्रम 4 एवं 5 नवम्बर को होने वाली अंतरराष्ट्रीय धर्म सम्मेलन पर चर्चा की गई ।25वाँ वार्षिक सरना धर्म महासम्मेलन को सील्वर जुबली के रूप में सम्पन्न करने,25वीं सरना धर्म महासम्मेलन कार्यक्रम सह मेला का ग्रुपींग बीमा , लुगू बुरू के कार्यकम को तीन दिवसीय एवं दिन में ही, सुबह से 6 बजे शाम तक मंच कार्यकम करने ,आदिवासी संतालियों का सामाजिक, धार्मिक,शैक्षणिक एवं आर्थिक स्थिति को मजबूत करने ,आदिवासी संतालियों का परम्परा भाषा, सांस्कृतिक को बढ़ावा देने पर विचार-विमर्श ,लुगू बुरू घाण्टा बाड़ी धोरोम गाढ़ के कार्यक्रम को यदि राज्यकीय महोत्सव के रूप में मनाना है तो श्रद्वालुओं को आने-जाने के लिए सरकार से ट्रेन एवं बस की सेवा मुफ्त सुविधा मुहैया कराने,लुगू बुरू घाण्टा बाड़ी धोरोम गाढ़ के कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं सभी सम्मानित जन प्रतिनिधियों को आमंत्रित करने पर विचार-विमर्श किया गया । बैठक में सचिव लोबिन मुर्मू , मिथलेश किस्कु, लुदु माझी, सतीश चन्द्र मुर्मू , सुखराम बेसरा, बुधन मांझी, बबलू हेम्ब्रम, रामबृक्ष मुर्मू, अनिल हासदा, दिनेश मुर्मू, सुरेंद्र टुडू, मेघराज मुर्मू, सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।